Sunday, 17 April 2022

दिनांक- 29 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0277

 दिनांक- 29 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0277


ऋण सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम के तहत विधायक श्री बसंत सोरेन ने 2 करोड़ 72 लाख 73 हजार 449 रुपए के परिसंपत्तियों का वितरण किया।


जनता को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को सरकार कटिबद्ध है।


समाहरणालय सभागार दुमका में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजना अंतर्गत ऋण सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन का उपायुक्त दुमका ने पुष्पगुच्छ देकर का स्वागत किया। इस दौरान माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रेस के प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए माननीय विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि विगत कुछ महीने पहले आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं से जरूरतमंदो को लाभान्वित किया गया। जनता को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को सरकार कटिबद्ध है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने को प्रयासरत हैं इस दिशा के कार्य किया जा रहा हैं। सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा हैं। हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सरकार हर गरीब गांव में रहने वाले लोगों को घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य कर रही है। हालाकि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से भी कुछ लाभुक वंचित रहे थे। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा उन्हें चिन्हित कर उनके आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई लगातार की जा रही है।  विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि आम नागरिकों के हित के अनुरूप सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है। लोग जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। आज सरकार बच्चे के गर्भ में आने से लेकर वृद्ध तक के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है। जिनके पास अपना मकान नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराम अंबेदकर आवास योजना, राज्य सरकार के द्वारा बाबा बिरसा आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार सभी को अधिकार के तहत हरा राशन कार्ड बनाया जा रहा है। जिनके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है वे आवेदन करें, हरा राशन कार्ड स्वीकृत होगा और खाद्यान्न मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो पशुपालन के इच्छुक हैं उन्हें मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत 50-90 प्रतिशत अनुदान पर मुर्गी, बत्तख, बकरी, सुकर आदि पालन का लाभ दिया जाता है। निर्धारित समय में आवासीय, जाति, आय प्रमाण का निर्गत किया जाता है। इसी क्रम में आज विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजना अंतर्गत ऋण सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम के माध्यम से लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है।कार्यक्रम के उपरांत विधायक श्री बसंत सोरेन द्वारा ग्रामीण महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पाद को बिक्री हेतु समाहरणालय परिसर में पलास मार्ट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पलास मार्ट ग्रामीण महिलाओं के श्रम शक्ति का सम्मान दिलाने का कार्य कर रही है। 


समाहरणालय सभागार में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजना अंतर्गत ऋण सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम में विधायक श्री बसंत सोरेन द्वारा कुल  2 करोड़ 72 लाख 73 हजार 449 रुपए के परिसम्पत्तियों का वितरण-


कृषि विभाग से मिनी राइस मिल, पम्पसेट, रोटा वेटर, पम्पसेट कुल 5 लाभुकों के बीच वितरण किया गया। 

कल्याण विभाग अंतर्गत बिरसा आवास में कुल 11 लाभुकों को लाभ दिया गया।

मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान के तहत 10000 का अनुदान राशि कुल 4 लाभुकों को दिया गया। 

इसके अतिरिक्त बकरी पालन, किराना दुकान, मोबाइल दुकान, ऑनलाइन कैफे, कपड़ा दुकान, बांस टोकरी बनाना, प्रज्ञा केंद्र एवं पॉल्ट्री फार्म हेतु कुल 12 लाभुकों को लाभ दिया गया।


सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कुल 9 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।

जेएसएलपीएस द्वारा 146 सखी मंडल को बैंक कैश क्रेडिट लिंकेज में  2,13,00,000, 

13 लाभुकों को कुल 1,30,000 ब्याज मुक्त ऋण एवं 211 सखी मंडल को 31,65,000 को चक्रीय राशि दिया गया। 

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कुल 5 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया।

आपूर्ति विभाग से  कुल 10 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड वितरण किया गया। 

मत्स्य विभाग से कुल 3 लाभुकों के बीच फिश फियोस्क, मछली-सह- बत्तख, ग्रो आउट नेट  वितरण किया गया।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment