Sunday, 17 April 2022

दिनांक- 29 मार्च 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0276

 दिनांक- 29 मार्च 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0276


■ छह राज्यों के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों का हुआ जुटान


■ विधायक श्री बसंत सोरेन ने ईस्ट जॉन बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया उदघाटन


■ इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया जा रहा है आयोजन


■ लगभग 150 खिलाड़ी चैंपियनशिप में ले रहे हैं भाग


इंडोर स्टेडियम में ईस्ट जॉन बैडमिंटन चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक श्री बसंत सोरेन द्वारा किया गया।29 मार्च से 31 मार्च तक ईस्ट जॉन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।इस चैंपियनशिप में छह राज्यों के लगभग 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।


इस चैंपियनशिप में 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।


इस अवसर पर विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।यहां के युवा खेल में रुचि रखते हैं तथा युवाओं को खेल के माध्यम से एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।विधायक श्री बसंत सोरेन ने दुमका में जल्द ही बैडमिंटन अकादमी खोलने की बात कही।


इस अवसर पर डीआईजी सह जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से यहाँ के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए लाभकारी होगा।कहा कि 6 राज्यों के लगभग 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।सभी खिलाड़ियों को बेहतर आवासन की व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है।सीमित संसाधनों में बेहतर सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया गया है।


इसके उपरांत अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।

============================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment