Thursday, 2 May 2019

दुमका 02 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0512

(2) दुमका लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र समर्पित किया था। इन प्रत्याषियों द्वारा विभिन्न सेटों में दिये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के उपरांत 15 प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकृत किया गया वही 1 प्रत्याशी के नामांकन को अस्वीकृत किया गया था। वही दिनांक 02.05.2019 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक भी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन को वापस नहीं लिया है। संवीक्षा के उपरांत स्वीकृत सभी 15 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।
 स्वीकृत किये गये प्रत्याशियों की सूची एवं आवंटित चिन्ह निम्न प्रकार हैं:- (1) अर्जुन पुजहर (आॅल इंडिया तृणमुल कांग्रेस) जिनका चुनाव चिन्ह पुष्प और तृण छाप, (2) शिबू सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) जिनका चुनाव चिन्ह तीर-कमान छाप, (3) सुनील सोरेन (भारतीय जनता पार्टी) जिनका चुनाव चिन्ह कमल छाप, (4) सेनापति मुर्मू (भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी) जिनका चुनाव चिन्ह बाल और हाँसिया छाप, (5) स्टेफन बेसरा (बहुजन समाज पार्टी) जिनका चुनाव चिन्ह हाथी छाप, (6) सतीष सोरेन (झारखंड पिपुल्स पार्टी) जिनका चुनाव चिन्ह हान्डी छाप, (7) ठाकुरुण सोरेन (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह कोट छाप, (8) प्रोबिना मुर्मू (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह फुटबाॅल, (9) बाघराई सोरेन (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह चारपाई छाप, (10) मोहरील मुर्मू (स्वतंत्र) खाने से भरी थाली छाप, (11) रमेश टुडू (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह बल्ला छाप, (12) रसका सोरेन (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह फूलगोभी छाप, (13) राजेश बेसरा (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह सेब छाप, (14) डाॅ श्रीलाल किस्कू (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह स्टैथोस्कोप, (15) समुएल टुडू (स्वतंत्र) जिनका चुनाव चिन्ह टेलीविजन छाप आवंटित किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकार ने मुकेश कुमार ने राजनैतिक पार्टी के साथ बैठक करते हुए कहा कि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार का सुझाव है तो उसे बतायें। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा है तो उसपर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी की नजर चुनाव पर जितनी बनी रहेगी, जिला प्रशासन को चुनाव कराने में उतना ही आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वोटर्स पर्ची से वोट नही डालने दिया जायेगा। वोटर्स पर्ची के अलावा चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये 12 दस्तावेजो में से किसी एक दस्तावेज को साथ लेकर मतदान केन्द्र मतदान करने हेतु जाना होगा। आप सभी इससे आवगत रहे। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रातः 7ः00 बजे से संध्या 4ः00 तक होगी। आप सभी अपने स्तर से अपने-अपने पोलिंग ऐजेंट को इसकी सूचना दें। पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी के द्वारा किसी भी जगह पर चुनाव ड्यूटी में लगे व्यक्ति अपना मतदान कर सकता है। आप सभी अपने स्तर से बूथ ऐजेंट को बिल्कुल अष्वस्त करेंगे ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही हो। उन्होंने कहा कि अनुमति लेकर प्रचार-प्रसार करें, प्रचार-प्रसार मेें किसी प्रकर की परेषानी नही व कोई रोक नही है। 



No comments:

Post a Comment