दुमका 02 मई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0514
सहायक उद्योग निदेषक (रेषम) संथाल परगना दुमका के सभा कक्ष में सहायक उद्योग निदेषक (रेषम) संथाल परगना दुमका के अध्यक्षता में डाॅ0 सी0 एम0 मिश्रा आई0 आई0 एम0 लखनऊ के द्वारा जिला प्रषासन के सौजन्य से किये जा रहे केष स्टडी (बालीफुट वेयर, बासुकी अगरबत्ती, मयुराक्षी सिल्क एवं सगुन सुतम) किया जा रहा है। जिसका दस्तावेज तैयार कर लिये गये है। तैयार दस्तावेज पर सुझाव हेतु विषेषकर मयुराक्षी सिल्क से संबंधित सुझाव के लिए जिले के सभी अग्र परियोजना पदाधिकारी को आमंत्रित कर सुझाव लिया गया, तथा बाली फुटवेयर एवं बासुकी अगरबत्ती के सुझाव हेतु जेएसएलपीएस एवं इसाफ के साथ भी विचार विमर्ष डाॅ0 सी0 एम0 मिश्रा आईआईएम लखनऊ द्वारा किया गया। अब इस तैयार मिलीनरी-डोकोमेन्टस को डाॅ0 सी0 एम0 मिश्रा आईआईएम लखनऊ के द्वारा सुझाव हेतु दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार को सौंपी गई। उपायुक्त के द्वारा प्राप्त सुझाव के उपरान्त इसे अंतिम रूप प्रदान किया जायेगा।
इस बैठक में मो0 खादीम अतिक परियोजना पदाधिकारी सरैयाहाट, शंभूनाथ झा, अग्र परियाजना पदाधिकारी, कुष्चिरा (अमड़ापाड़ा), श्री धनेष्वर दास, अग्र परियोजना पदाधिकारी षिकारीपाड़ा, श्रवण कुमार परियोजना पदाधिकारी, गोपीकान्दर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment