Sunday, 31 December 2017

दुमका 31 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 743 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुमका नगर क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों पर जाकर साफ सफाई का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए । सर्वप्रथम उन्होंने प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचकर साफ-सफाई का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए बने यात्री सेड का निरीक्षण किया तथा यात्री सेड को  बेहतर  बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि यात्री शेड में यात्रियों की बैठने की व्यवस्था की जाय । समुचित लाइटिंग की व्यवस्था की जाए तथा अगल बगल की साफ सफाई की व्यवस्था की जाए । यात्री शेड में डस्टबिन रखा जाए ताकि यात्रियों को यत्र तत्र कचरा ना फेंकना पड़े । उन्होंने पूरे बस स्टैंड के चारदीवारी के रंग रोगन कराने का निदेश दिया । उन्होंने कहा कि सारे कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाए । साफ सफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये । दुमका को स्वच्छ दुमका बनाने के लिए पूरे तत्परता से तथा ईमानदारीपूर्वक कार्य करें । उन्होंने इसके उपरांत चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया तथा चिल्ड्रन पार्क को और भी बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पूरे पार्क की साफ-सफाई जल्द से जल्द कराई जाए । पूरे पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि पार्क को चलाने के लिए किसी को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि भविष्य में भी पार्क एक बेहतर स्थिति में हो । उन्होंने कहा कि दुमका शहर के अंदर यह एकमात्र पार्क है जिसमें लोग बड़ी संख्या में आते हैं तथा पार्क का आनंद लेते हैं । उन्होंने कहा कि पार्क में स्थित कैफेटेरिया को भी जल्द से जल्द चालू कराया जाएगा ताकि लोग कैफेटेरिया में आकर अपने मनपसंद की चीजें खा सकें । दुमका को कलरफुल तथा वाइब्रेंट बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दुमका और भी ज्यादा कलरफुल और वाइब्रेंट दिखेगा ।  शहर में आने वाले लोग यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे । यह शहर पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा । उन्होंने कहा कि केवल प्रशासनिक प्रयास और राजनीतिक प्रयास से तब्दीली नहीं आ सकती । शहर के हर नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा । सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेवारी तय करनी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने का सबसे पहला कर्तव्य स्थानीय नागरिकों का है ।यदि स्थानीय लोग अपने आस पास कूड़े कचरे को ना फैलाएं और अगर यत्र तत्र कूड़े कचरे को ना फेंके तो यह शहर अपने आप साफ़ दिखने लगेगा । उन्होंने कहा कि एक बेहतर दुमका- दमकता दुमका बनाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेवारी तय करनी पड़ेगी । हर व्यक्ति प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तो 2022 तक दुमका एक बेहतर दुमका के रूप में विकसित होगा। इसके उपरांत उन्होंने हटिया परिसर तथा SBI के पास बन रहे शौचालय का निरीक्षण किया तथा शौचालय को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि शहर के भीतर जगह जगह पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी ना हो ।
उन्होंने दुमका जिला के सभी नागरिकों को नव वर्ष की बधाई दी । उन्होंने  कहा कि नए वर्ष के अवसर पर मसानजोर तथा बासुकीनाथ में विशेष रुप से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की गई है । साथ ही साथ पांडेश्वर नाथ मलूटी तथा तातलोई में भी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है।
इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आदि उपस्थित थे ।




Friday, 29 December 2017

दुमका 29 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 742 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जरमुंडी प्रखंड स्थित पांडेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। पांडेश्वरनाथ में शिवभक्तो का आना-जाना पूरे वर्ष लगा रहता है। ऊँचे पहाड़ पर 5 गुफा, द्रोपदी झरना एवं पांडव के नाम पर 5 तालाब है। पांडेश्वरनाथ मंदिर में गणेश एवं शीतला की मूर्ति में की गई नक्काशी से इसके अति प्राचीन होने का अनुभव होता है।
 निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पांडेश्वरनाथ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से पांडेश्वरनाथ के विकास के लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार किया। उन्होंने कहा कि पांडेश्वरनाथ के पहुंच पथ को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा ताकि मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। सहारा से लेकर पांडेश्वरनाथ तक सड़क को दुरुस्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पांडेश्वरनाथ स्थित  शिवगंगा का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पांडेश्वरनाथ स्थित शिवगंगा के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पार्क का भी निर्माण किया जायेगा जहां पर बच्चों के खेलने कूदने की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था जगह-जगह पर की जायेगी। ध्यान केन्द्र भी बनाया जायेगा। आईएनटीएसीएच की टीम 15 दिनों के भीतर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेगी एवं पर्यटन क्षेत्र  के रुप में विकास के लिए कार्य करेगी। उन्होंने पांडेश्वरनाथ में बन रहे टूरिस्ट काॅम्पेलक्स के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वासुकिनाथ, मलूटी, मसानजोर की तरह पांडेश्वरनाथ का भी पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास किया जायेगा। आने वाले दिनों में पांडेश्वरनाथ दुमका जिला के बेहतरीन पर्यटन स्थलों में से एक होगा।
इस दौरान जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के साथ दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।



दुमका 29 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 741 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर पूरे शहर में 27 से 29 दिसंबर 2017 तक युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत ऑपरेशन बदलाव चलाया गया। इस अभियान में दुमका जिला के अधिकारी चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारी वर्ग, नगरपालिका, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य लोग आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
ज्ञात हो कि 4 जनवरी 2018 को दुमका नगर क्षेत्र का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। पूर्व में भी दुमका को ‘‘दमकता दुमका - चमकता दुमका‘‘ बनाने के लिए पूरे शहर के लोगों ने जिला प्रशासन के सहयोग से कई बार स्वच्छता अभियान चलाया था। इन 3 दिनों में पूरे शहर की सफाई वृहद स्तर पर अभियान चलाकर की गई। नगरपालिका की टीम पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य पर थी। करीब 100 सफाई कर्मी छोटी-छोटी टोलियां बनाकर शहर के विभिन्न वार्डों की सफाई में लगे दिख रहे थे। 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार में कहा कि ऑपरेशन बदलाव जिला प्रशासन की एक मुहिम है। सही मायने में यहां के लोगों को अपनी मानसिकता बदलना होगा। कचरा को यत्र तत्र ना फेंकने का संकल्प सभी को लेना होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सभी दुकानदारों को भी जागरुक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि वे हमेषा अपने दुकान दुकान के बाहर दो डस्टबिन सुखा एवं गीला कचरा के लिए एक-एक डस्टबिन की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर 2017 से 3 जनवरी 2018 तक जिला प्रशासन की टीम पूरे शहर की माॅनेटरिंग करेगी। इस दौरान बेहतरीन साफ-सफाई रखने वाले दुकान, स्कूल, शोरुम, ऑफिस आदि को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन हमेशा वैसे लोगों को प्रोत्साहित करेगी जो साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे तथा साफ-सफाई रखेंगे। उन्होंनेे कहा कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें तथा अन्य लोगों को भी रखने के लिए प्रेरित करें। यह शहर अपना है। अगर हर व्यक्ति यह ठान ले कि कचरा नहीं फैलाएंगे तो पूरा शहर अपने आप बदल जायेगा। सभी के सहयोग से कोई भी कार्य संभव है। सभी को आगे आना होगा तभी दुमका बदलेगा, दमकेगा।

दुमका 29 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 740 
केन्द्र सरकार ने देशभर में बीपीओ और आईटी सेक्टर से जुड़ी सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिये इंडिया बीपीओ प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक गांव में सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) का रुरल बीपीओ सेंटर (ग्रामीण बीपीओ केन्द्र) खोला जायेगा। प्रज्ञा केन्द्र के तर्ज पर ही इस सेंटर को संचालन किया जायेगा। इस सेंटर के माध्यम से सरकार की आॅनलाइन सेवा का लाभ ग्रामीणों को आसानी से मिल सकेगा। रुरल बीपीओ केन्द्र, केन्द्र सरकार की टेली मेडिसिन सेवा, आॅनलाइन बैंकिग, बीमा, शिक्षा और ई0 कारोबार आदि सेवाओं का अधिकृत केन्द्र बनेगा। बीपीओ सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) ग्रामीण भारत में संचार क्रांति को एक नयी गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।
इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यलय कक्ष में सभी वी एल ई के साथ बैठक की एवं इस क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नये वर्ष में दुमका जिला में भी रुरल बीपीओ सेंटर खोला जायेगा। ग्रामीण स्तर के उद्यमी (वी एल ई) इस बीपीओ केन्द्र खोलने के लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार सारी आॅनलाइन सुविधा उनके गांव में उपलब्ध कराना चाहती है। आधार कार्ड, प्रमाण पत्र आदि के लिये उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गांव में रुरल बीपीओ केन्द्र खोले जाने से गांव के युवाओं को भी रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। यह केन्द्र तकनीकि रुप से धनी होगा। केन्द्र में ब्राॅड बैण्ड कनेक्शन कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि सारी आवश्यकताएँ उपलब्ध होगी। साथ ही तकनीकि रुप से दक्ष कर्मचारी भी रहेंगे। जहां कोई भी गांव का व्यक्ति आकर आॅनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस रुरल बीपीओ केन्द्र में कार्य करने वाले सारे युवा स्थानीय होंगे। स्थानीय लोग इस सेंटर का संचालन करेंगे। इसके माध्यम से युवा एक बेहतर आय अर्जित कर अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि रुरल बीपीओ केन्द्र के माध्यम से केन्द्र सरकार की टेली मेडिसिन सेवा का लाभ ग्रामीण ले पायेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी इस केन्द्र के माध्यम से काफी सुधार आयेगा।
उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ही शहर, राज्य और देश का विकास निहित है। प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के सपनों को पूरा करने में रुरल बीपीओ सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। गांव के लोगों में इंटरनेट के ज्ञान का विकास होगा। गांव के लोगों को भी इंटरनेट से जब सुविधायें प्राप्त होंगी तो उनमें भी इंटरनेट को जानने की जागरुकता बढ़ेगी और जिस दिन गांव के लोग इंटरनेट से वास्तव में जुड़ जायेंगे उस दिन प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया का सपना भी पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण उद्यमी प्रति माह लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आवश्यकता है सभी को समन्वय बनाकर एक साथ कार्य करने की।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के दो प्रज्ञा केन्द्र संचालक वरुण कुमार गुप्ता, दुमका प्रखंड तथा मो0 तौफीक, रानेश्वर प्रखंड को सफलतापूर्वक संचालन तथा राज्य में सर्वाेत्तम कार्य करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।
इस अवसर पर डी आई ओ रवि रंजन, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी षिव नरायण यादव के साथ सभी वी एल ई आदि उपस्थित थे।



Thursday, 28 December 2017

दुमका 28 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 739

सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डी आर डी ए सभागार में उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के द्वारा लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग्य लाभुको बीच सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जिला प्रषासन कटिबद्ध है। पूरी दृढ़ता और ईमानदारी पूर्वक आपके पास सरकारी योजनाओं का लाभ को पहंुचाया जाय इसके लिए पूरा जिला प्रषासन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं पर दृढ़ता से कार्य करते हुए फोलोआप किया जा रहा है। जिन योजनाओ का लाभ लाभुकों को  दिया जा रहा है, उन लाभुकों से भी अपेक्षा है कि वे पूरी ईमानदारी से योजना के अनुरुप क्रियान्वयन कर अपने जीवन को बेहतर बनाये तथा आर्थिक रुप से मजबूत हो सके। उन्होंने लाभुको से कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का जो लाभ दिया जा रहा है उसे आप-पास के अन्य लोगों को बताये और उन्हें जागरुक करे ताकि उनका भी आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जब आप समाज प्रत्येक व्यक्ति सषक्त नही होगा तब तक विकसित समाज की कल्पणा अधूरी रह जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कलाजार उन्मूलन का प्रयास है। इसके तहत कलाजार पीड़ित व्यक्ति तक सही समय पर समुचित सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास है ताकि कलाजार से पीड़ित व्यक्ति अपना ईलाज ससमय करा सके। लगभग 2 लाख मच्छरदानी का वितरण कराया जा रहा है ताकि मच्छरों से और कलाजार से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि सम्बन्धित योजना के तहत कृषि विभाग के माध्यम से लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है, सभी इसका लाभ उठाये और ज्यादा-ज्यादा फसल का उत्पादन करे। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से अबतक तकरीबन सवा लाख परिवारों को गैस चूल्हा उपलब्ध कराये है और कई अन्य लोगो को हमलोग चिन्हित कर चुके ताकि उन्हें भी प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग अवष्य करे तथा जिन परिवारों द्वारा अबतक शौचालय नही बनाया गया है वह अपना आवेदन सम्बधित पदाधिकारी को दे ताकि शौचालय बनवाया जा सके। उन्होंने कहा कभी भी किसी भी बिचैलियों के चकर में ना पड़े। जिला प्रषासन पर भरोसा रखे, सभी लाभुकों तक सरकार की योजनाओं का लाभ अवष्य पहंुचेगा। 
लाभुकों को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर इस कार्यक्रम आयोजन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनायें चलाया जा रही उसके बारे में जाने और उसका आप लाभ उठाये। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बिचैलिए का कोई भुमिका नहीं हैं। आप स्वयं जागरुक होकर कर एक सुंदर और स्वच्छ समाज का निर्माण करे।
परिसम्पत्ति प्राप्त करने वाले लाभुकों की सूची इस प्रकार है -
उद्योग विभाग दुमका द्वारा पी एम ई जी पी तहत कावेरी देवी - 3 लाख रुपये टेलरिंग के लिए, लीना हिम्मतसिंहका - 1 लाख रुपये बुटिक के लिए, विजय कुमार - 5 लाख रुपये डी जे सिस्टम के लिए। दुमका प्रखंड द्वारा स्वाएल हेल्थ कार्ड का वितरण अफजल अंसारी ग्राम- दोमुहानी, पं0- मुड़भंगा, बसीर अंसारी, ग्राम- दोमुहानी, पं0- मुड़भंगा, जगबन्धु पाल, ग्राम- कुहका पं0- हरिपुर, विमल पाल, ग्राम- कुहका पं0- हरिपुर। जिला कृषि कार्यालय, दुमका द्वारा पम्पसेट वितरण शीतल मांझी ग्राम- नामीबरण, पं0- पेटसार, जरमंडी, सदानन्द मिर्धा, ग्राम- नामीबरण, पं0- पेटसार, जरमंडी। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका ,द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पुलिस मुर्मू ग्राम- हथियापाथर, प्रखंड- दुमका, आवास का डमी, किसन मराण्डी, ग्राम- हरिपुर, प्रखंड- दुमका, आवास का डमी, पानमुनी हेम्ब्रम, ग्राम- हथियापाथर, प्रखंड- दुमका, आवास का डमी, गणेष हांसदा, ग्राम- धावाटाँड़, प्रखंड- दुमका आवास का डमी, सुषील टुडू, ग्राम- धावाटाँड़, प्रखंड- दुमका आवास का डमी। जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका द्वारा प्रधानमंत्री उज्लवला योजना के तहत- बिटिमय हेम्ब्रम ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा मरांगकुड़ी मुर्मू, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, तालाकुड़ी किस्कू, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, डेत मुर्मू, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, मेरीधन हांसदा, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका द्वारा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत रिम्पी दास, अनन्या कुमारी, तन्वी कुमारी, साक्षी कुमारी अनुष्का कुमारी को छैब् प्रमाण पत्र दिया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत- अर्चना कुमारी, मीना कुमारी, विद्या कुमारी, किरण कुमारी, पुतुल मुर्मू, रीना कुमारी को 3 हजार का स्वीकृति पत्र दिया गया। स्वास्थ्य विभाग, दुमका द्वारा मच्छरदानी वितरण- सलीमा बीबी, बेबी देवी, लक्ष्मी देवी, तवस्सुम बीबी, चिन्तामणी देवी, सकरी देवी, अजीरण बीबी के बीच डमकपबंजमक मच्छरदानी वितरण किया गया।
कार्यक्रम दौरान उप विकास आयुक्त शशिरंजन, एन ई पी निदेशक विनय कुमार सिंकू, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दुमका रमेश कुमार गुप्ता एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।







दुमका 28 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 738
समाहरणालय दुमका में उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में ‘‘विजन 2022’’ को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 2022 तक दुमका को एक बेहतर जिला के रूप में विकसित करने के लिए लोगों की राय मांगी गई।  
ज्ञात हो कि 12 दिसंबर 2017 को संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार श्री अरुण सिंघल ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी एवं जिला को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए थे। देश के पिछड़े जिलों में दुमका जिला भी सम्मिलित है। जिसके मॉनिटरिंग के लिए भारत सरकार द्वारा संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय श्री अरुण सिंघल को जिम्मेदारी दी गई है। 
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ‘‘विजन 2022’’ के लिए बैठक को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी के सहयोग की आवष्यकता है। सभी वर्गों के लोगों के सहयोग एवं परामर्श के साथ 2022 के विजन डॉक्यूमेंट को बनाया जाएगा एवं उस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा को पूरे जिले में बेहतर करना होगा। दुमका के लिए कालाजार एक धब्बा है, इस धब्बे को हटाने की जरूरत है। इतने अत्याधुनिक युग में इस तरह की बीमारियां अगर हो रही है तो इसके निदान पर बल देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुपोषण पर भी हमें कार्य करना होगा। सभी स्वास्थ्य केंद्र में आइएफए टैबलेट उपलब्ध होंगे। 2022 तक जिले के सभी घरों में बिजली पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। जिले के सुदूर इलाकों के पहाड़ों पर भी कई घर हैं। वैसे जगहों पर भी सोलर तकनीक के माध्यम से विद्युत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में हमें अभी और कार्य करने हैं तभी हमारा 2022 तक का विजन सफल होगा। उज्ज्वला योजना के तहत योग्य लाभुकों तक शत प्रतिशत गैस पहुंचाना है। डिजिटल इंडिया के तहत हर महत्वपूर्ण स्थलों तक इंटरनेट की कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी प्रखंड, पंचायत, गांव के महत्वपूर्ण जगहों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। 2022 तक कृषि क्षेत्र के लिए भी लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि दुमका के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मलूटी, मसानजोर आदि पर्यटन स्थलों को और भी बेहतर बनाया जाएगा। दुमका जिला में उद्योग की भी अपार संभावनाएं हैं। मयूराक्षी सिल्क की ब्रांडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर घर में शौचालय होगा, लेकिन सिर्फ शौचालय बन जाने से हमारा जिला स्वच्छ नहीं हो सकता है, लोगों को जागरुक करना होगा कि वे शौचालय का उपयोग भी करें। 2022 तक दुमका को एक नया दुमका, स्वच्छ दुमका, दमकता दुमका बनाने के लिए आप सभी के सुझाव महत्वपूर्ण हैं। सभी के सुझाव पर कार्य किया जाएगा। यह जिला हम सबका जिला है इसके सर्वांगीण विकास के लिए सभी को सोचना होगा। 
बैठक में जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने 2022 तक दुमका में हवाई सेवा की शुरूआत होने का सुझाव दिया। इससे दुमका के विकास के नये द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि 2022 तक बेहतर दुमका बनाने का सपना हम सभी को देखना चाहिए। कार्य ऐसा करें कि लोग याद रखें। आज से ही 2022 पर चर्चा हो रही है तो निसंदेह सभी सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु कार्य करने की जरूरत है। उच्च पथ पर ट्राॅमा सेंटर की व्यवस्था आवष्यक है। उन्होंने जिला स्कूल को मॉडल स्कूल तथा जिला में अत्याधुनिक पुस्तकालय की आवष्यकता बतायी। इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उपायुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में विजन 2022 अवश्य सफल होगा। सभी के सम्मिलित प्रयास से ही यह सपना सफल होगा।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम पर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिजला जलापूर्ति योजना को बेहतर किया जाए आदि कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि 2022 तक पूरे जिला को बेहतर बनाने के लिए आज से ही राय ली जा रही है। वास्तव में 2022 तक हम सभी का सपना अवश्य पूरा होगा। 2022 तक दुमका जिला का सर्वांगीण विकास अवश्य होगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, भाजपा के जिलाअध्यक्ष निवास मंडल, जेएमएम के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, विधायक प्रदीप यादव के प्रतिनिधि विजय तिवारी, सीपीआई के एहतषाम अहमद, आरजेडी के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, 20 सुत्री के उपाध्यक्ष दिनेष दत्ता, उपाध्यक्ष जिला परिषद असीम मंडल, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो0 शरीफ एवं सचिव मनोज घोष, मीडिया के प्रतिनिधि मनोज केसरी, आनन्द जायसवाल आदि ने भी अपने सुझाव रखे जिसे उपायुक्त ने विजन 2022 डोक्यूमेंट में सम्मिलित करने का आष्वासन दिया। उप विकास आयुक्त के द्वारा पीपीटी के माध्यम से दुमका जिला अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों के लिए निर्धारित लक्ष्य को उपस्थित लोगों को बताया गया तथा इसे हासिल करने के लिए सुझाव मांगे गये। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्रेस के प्रतिनिधि आदि ने भी अपनी अपनी राय दी।





Wednesday, 27 December 2017

दुमका 27 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 737 

◆अपनी जिम्मेवारी आप खुद तय करें...

◆आपके प्रयास से ही बदलेगा दुमका...

◆आपका शहर है... सफाई भी आपको रखनी होगी...

- विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर के नेतृत्व में ‘‘ऑपरेशन बदलाव’’ अभियान की शुरुआत विधिवत रूप से समाहरणालय परिसर से की गई। यह अभियान 27 से 29 दिसंबर 2017 तक युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। इस अभियान में चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारीवर्ग, नगरपालिका, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि 4 जनवरी 2018 को दुमका नगर क्षेत्र का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। दुमका को स्वच्छ दुमका-दमकता दुमका बनाने के लिए पूर्व में भी अभियान चलाया गया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रातः 8:00 बजे से ही दुमका के सभी वर्गों के लोगों का दुमका को स्वच्छ दुमका बनाने तथा ‘‘ऑपरेशन बदलाव’’ को सफल बनाने के लिए समाहरणालय परिसर में जुटान हुआ। समाहरणालय परिसर में स्वच्छता की नींव रखी गई। अधिकारी से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने दुमका को दमकता दुमका बनाने के लिए हाथ में झाड़ू लेकर पूरे शहर की सफाई की। नगरपालिका की पूरी टीम हर चैक चैराहे, भीड़ भाड़ वाले स्थलों, बस स्टैंड आदि जगहों पर भरपूर ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य पर तैनात थी। इस दौरान करीब 100 के आसपास सफाई कर्मी पूरे शहर में अलग-अलग टीम बनाकर बट गई तथा पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती दिखी। प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे थे। प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर ने सभी दुकानदारों से अपील किया कि वह अपने दुकानों के आसपास साफ सफाई रखें। उन्होंने कहा कि अपनी दुकान के बाहर दो डस्टबिन रखें जिसमें साफ-साफ लिखा हो कि यह डस्टबिन गीला कचरा के लिए है तथा सूखा कचरा के लिए है। कचरे को यत्र-तत्र न फेंके उसे निर्धारित स्थान या कूड़ेदान में ही फेकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोग अपने घर में गंदगी नहीं फैलाते हैं तथा किसी को फैलाने की भी इजाजत नहीं देते ठीक उसी प्रकार यह आपका शहर है अपने शहर में गंदगी ना फैलाएं तथा किसी को फैलाने भी ना दें। उन्होंने कहा कि इस शहर के हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। अपनी जिम्मेवारी आप खुद तय करें। आप के प्रयास से ही आपका दुमका बदलेगा। यह आपका शहर है, सफाई भी आपको ही रखनी होगी। 
इस अवसर पर प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘ऑपरेशन बदलाव’’ दुमका को स्वच्छ दुमका बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक शहर ज्यादा दिन तक साफ नहीं रहेगा। सिर्फ प्रशासन कुछ नहीं कर सकती सभी को आगे आना होगा।







दुमका 27 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 736 
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न    e-Gov  परियोजनाओं यथा- CSC Aadhar Services, DigiPay Services आदि के सफलतापर्वूक संचालन तथा राज्य में सर्वोत्तम कार्य करने हेतु जिले के दो प्रज्ञा केन्द्र संचालकों श्री वरूण कुमार गुप्ता, दुमका प्रखंड तथा मो0 तौफीक, रानेष्वर प्रखंड को राज्य स्तर पर श्रीमति राजबाला बर्मा, मुख्य सचिव, झारखंड, राँची एवं दिनेष त्यागी CEO, CSC SPV द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री वरूण एवं मो0 तौफीक के उपर्युक्त सफलता पर जिला प्रषासन द्वारा उन्हें बधाई दी गई तथा जिले के सभी प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को उनके मार्ग का अनुसरण करने का निदेष दिया गया।




दुमका 27 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 735 
22 दिसम्बर 2017 को इंडोर स्टेडियम दुमका में उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान पंचायत के 14 वीं वित्त आयोग अन्तर्गत प्राप्त राशि के व्यय की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाया गया।
जिस प्रखंड का व्यय 50 प्रतिशत से कम है उस प्रखंड से स्पष्टीकरण पूछा गया जिनमें से सरैयाहाट प्रखंड के 25 पंचायत में से 20 पंचायत, दुमका प्रखंड के 25 पंचायत में से 12 पंचायत, जरमुंडी प्रखंड के 27 पंचायत में से 14 पंचायत, काठीकुण्ड प्रखंड के 12 पंचायत में से 2 पंचायत, रामगढ़ प्रखंड के 27 पंचायत में से 15 पंचायत, शिकारीपाड़ा प्रखंड के 22 पंचायत में से 13 पंचायत एवं रानेश्वर प्रखंड के 17 पंचायत में से 1 पंचायत से स्पष्टीकरण पूछा गया। 
उपायुक्त मुकेश कुमार के द्वारा 10 दिनों के भीतर स्थिति में सुधार लाने का निदेश दिया गया। निर्धारित अवधि में कार्य संतोषप्रद नही पाये जाने पर उन पंचयात के मुखिया का वित्तीय शक्ति जब्त कर लिया जायेगा एवं पंचायत सेवक पर गम्भीर कार्रवाई किया जायेगा।


Tuesday, 26 December 2017

दुमका 26 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 734 
इन्डोर स्टेडियम, दुमका में ‘‘मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर ध्यान देना था। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों कर्मियों को अपनी जिम्मेवारी तय करने की जरूरत है। सभी पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में और भी बेहतर कार्य करने की जरूरत है। कई जगहों की स्थिति को सुधारने की जरूरत है। सभी लोगों को एक साथ बैठकर समस्याओं तथा उसके निराकरण पर बात करनी होगी। सभी लोग पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर आप के विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त होता है तो जिला प्रशासन आंख मूंदकर नहीं बैठेगा। आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। कुछ लोग हैं जो पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को करते हैं लेकिन वैसे लोग को की संख्या को अंगुलियों पर गिना जा सकता है। ऐसे लोगों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित की जाएगी। सरकार द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का अनुपालन करें। जो कार्य नहीं करेंगे वह नपेंगे। उन्होंने कहा कि मदर चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम पर कार्य करने की जरूरत है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की जरूरत है। एएनएम लगातार देख-रेख करने के लिए जायें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उन्हीं एएनएम को कार्य विस्तार दिया जाएगा जिनका कार्य संतोषप्रद होगा। पारदर्शी तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कठिनाइयां हर जगह पर हैं लेकिन अगर कुछ करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी महिलाएं हैं और एक महिला ही एक महिला के दर्द को समझ सकती है। अपने समाज के महिलाओं के लिए कुछ बेहतर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से कार्य करें कोई भी परेशानी हो तो मुझसे मिलें जिला प्रशासन आपके समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर है।
कार्यषाल में निदेषक स्वास्थ्य सेवायें डाॅ0 जे0पी0 सिंह, सिविल सर्जन डाॅ0 भगत भूषण प्रसाद, जिला बीबीडी पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ0 योगेन्द्र महतो, जिला आर0 सी0 एच0 पदाधिकारी डाॅ0 मो0 जावेद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेष आनन्द, जिला प्रबंधक के डी सिंह, सहित सभी प्रखंडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।





दुमका 26 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 733 
‘‘Operation बदलाव‘‘ अभियान को सफल बनाने हेतु दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने समाहरणालय सभा कक्ष में दुमका के विभिन्न सेयर होल्डर्स यथा चेम्बर आॅफ काॅमर्स, व्यापारीवर्ग, नगरपालिका, विभिन्न राजनितिक दलों के प्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य लोगों के साथ चर्चा की।
दुमका को स्वच्छ बनाने के उद्देष्य से ‘‘दमकता दुमका-Dazzling Dumka‘‘ अभियान चलाया गया है। इस कड़ी को एक कदम आगे बढ़ाते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने 27 से 29 दिसम्बर 2017 तक ‘‘Operation बदलाव‘‘ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों यथा बस स्टैण्ड, सब्जी बाजार, पोखरा चौक सिन्धी चौक डीसी चौक दुर्गा स्थान रोड आदि स्थलों में व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 27 दिसम्बर 2017 को समाहरणालय परिसर से ‘‘Operation बदलाव‘‘ अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। 
4 जनवरी 2017 को दुमका नगर क्षेत्र का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दो तरह का कचरा डब्बा एक गीला कचरा के लिए तथा दूसरा सुखा कचरा के लिए रखा जायेगा। उन्होंने आम लोगों एवं दुकानदारों से अपील किया कि अपने घरों एवं दुकानों में भी दो तरह के कुड़ादान रखें। जिसमें सुखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग डब्बे में डालें। कचरे को यत्र-तत्र ना फेंकें उसे निर्धारित स्थान या कुड़ादान में ही फेंकें।  
उन्होंने शहर के दुकानदारों से यह भी अपील किया कि अपने अपने दुकानों के सर्टर को एक ही रंग से पेंट करें इससे शहर में एकरूपता दिखेगी और शहर भी रंगीन तथा सजा हुआ नजर आयेगा। उन्होंने दुकानों की नम्बरिंग करने का निदेश नगरपालिका को दिया। जिसकी शुरूआत टीनबाजार से की जायेगी। सभी दुकानों को एक नम्बर दिया जायेगा जो उस दुकान की पहचान होगी। उपायुक्त ने कहा कि दुमका नगर पर्षद क्षेत्र की रैंकिंग अभी भारत वर्ष में 36वां है। उन्होंने कहा कि हम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं बषर्ते शहर के सभी नागरिक अपनी जिम्मेवारी समझे और इसे साफ सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करें। इसमें सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। एक कलेक्टिव पुश की आवष्यकता है। साफ-सफाई के लिए भी सर्वेक्षण में अंक निर्धारित है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों यथा टीनबाजार, सब्जी बाजार, बस स्टैण्ड आदि की सफाई पर खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। इससे रैंकिंग में सुधार आयेगी। 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोग पर्व त्योहारों में घरों को सजाते हैं साफ सफाई करते हैं अपने आसपड़ोस को साफ सुथरा रखते हैं उसी तरह आप हमेशा साफ-सफाई पर ध्यान दें इससे आपका शहर हमेशा साफ-सुथरा बना रहेगा। उन्होंने आमलोगों से यह कहा कि आपलोगों के साझा प्रयास से ही दुमका को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
आईएएस प्रशिक्षु विशाल सागर ने कहा कि इस सर्वेक्षण में दुमका की रैंकिंग सुधारने के लिए ‘‘Operation बदलाव‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से दुमका शहरी क्षेत्र के आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। नगर परिषद क्षेत्र के 22 वार्डों को विभिन्न क्लस्टर में बांट दिया गया है। प्रत्येक क्लस्टर में 10 से 12 सफाई कर्मी रहेंगे और कचरा उठाने के लिए प्रत्येक क्लस्टर में एक-एक ट्रैक्टर रहेगा।
बैठक में नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष मो0 शरीफ, डायरेक्टर नेप, डयरेक्टर डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष निवास मंडल, दुमका के विभिन्न सेयर होल्डर्स यथा चेम्बर आॅफ काॅमर्स, व्यापारीवर्ग, नगरपालिका, विभिन्न राजनितिक दलों के प्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Monday, 25 December 2017

दुमका 25 दिसम्बर 2017 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 732 
अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी मसलिया प्रखण्ड के आमगाछी पंचायत के सरमुंडी ग्राम पहुंचे। सरमुंडी ग्राम पहुंच कर उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष केक काटा तथा मिठाईयों का वितरण किया तथा विकास कार्यों का जायजा लिया। उनके द्वारा ग्रामीणों में एवं पहाड़िया जनजाति समुदाय के बीच खाद्यान्न एवं कंबल का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।




दुमका 25 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 731 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार  शिकारीपाड़ा प्रखंड के मुड़ाआम पंचायत के बालीजोर ग्राम पहुंचे। बालीजोर ग्राम के ग्रामवासियों ने उपायुक्त मुकेश कुमार का पारंपरिक रिति रिवाज के साथ स्वागत किया। उपायुक्त ने ग्रामिणों एवं स्कूली बच्चों के समक्ष केक काटा और बच्चों के बीच उपहार एवं मिठाईयों का वितरण किया। इस अवसर पर उपायुक्त कहा मैं बहुत प्रसन्न हूँ क्योंकि आंगनबाड़ी एवं स्कूली बच्चे पूर्ण ड्रेस में उपस्थित हैं। 
उन्होंने कहा कि बालीजोर ग्राम के विकास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। ग्राम में तालाब निर्माण का कार्य जारी है जिसमें बोटिंग एवं लाईटिंग की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। साथ ही चेक डैक का भी कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। जिससे गांव में सिंचाई के लिए जल की कमी नहीं होगी। इससे सालोभर आप विभिन्न प्रकार के फसल लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चेक डैम के निर्माण से बालीजोर ग्राम हमेशा हरा-भरा नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि शहर के जैसे दिखेंगे ये गांव। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निदेश दिया कि ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समुह से जोड़ा जाय। जिससे कूटिर उद्योग यथा अगरबत्ती निर्माण का कार्य आरम्भ कर सकेंगे। बालीजोर ग्राम के युवकों ने ग्राम के झाड़ियों का सफाई किया है यह देख उपायुक्त काफी प्रसन्न हुये। इस दौरान उन्होंने बालीजोर में बने पार्क एवं पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। 
उन्होंने कहा कि गांव के विकास में युवाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। गांव को साफ-सुथरा रखना यह आप की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवकों से कहा कि गांव में नशामुक्ति अभियान चलायें और बालीजोर ग्राम को नशामुक्त करें। 
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपायुक्त दुमका द्वारा मुड़ाआम पंचायत के बालीजोर ग्राम को गोद लेने के पष्चात बालीजोर में जैसे विकास की लहर सी दौड़ पड़ी है। उन्होने कहा कि आपके गांव में आंगनबाड़ी, स्कूल, पार्क, शिक्षा आदि की व्यवस्था काफी सुधर चुकी है। बच्चे स्कूल ड्रेस में स्कूल पहुंच रहें हैं। स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था की गई है। गांव में विजली, पानी की व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जा चुका है। बेहतर सड़क व्यवस्था के लिए कार्य प्रगति पर है। आपका गांव आदर्श ग्राम है। उन्होंने युवाओं से कहा कि गांव की साफ सफाई की व्यवस्था भी आप की जिम्मेदारी है।  
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस. विशाल सागर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मुड़ाआम के मुख्यिा, पंचायत समिति सदस्य एवं भारी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे।