Friday 8 December 2017

दुमका 08 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 699

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय पर्यावरण निर्धारण प्राधिकार तथा जिला स्तरीय विशेषज्ञ आकलन समिति की बैठक आयोजित की गई। माह मार्च 2017 में जामा अंचल के पलासी बालूघाट, जरमुंडी अंचल के पेटसार बालूघाट, रामेश्वर अंचल के पाथरा बालूघाट में मशीनों द्वारा अवैध बालू उठाव किया गया है। उपायुक्त दुमका ने उपरोक्त बालूघाटों को पर्यावरण और वन मंत्रालय के नियम का उल्लंघन के तहत बालूघाटों से बालू उठाव को रद्द कर दिया है।  
बैठक उन्होंने कहा कि नेवैली लिग्नाईटेड कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा गोपीकान्दर प्रखंड के पुचावड़ा साउथ कोल बाॅल्क के अन्वेषन कार्य फरवरी 2018 में प्रारंभ किया जायेगा। प्रथम चरण में गैर वनभूमी में बोरहोल का कार्य करेंगे।   
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता इन्दू गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी शशिरंजन जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment