Monday 18 December 2017

दुमका 18 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 717

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल के बीमा आच्छादन हेतु जिला स्तरीय अनुुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। 
बैठक में रबी फसल 2017-18 में गेहूँ, चना, सरसों एवं आलू फसलों के बीमा कराने का प्रखण्डवार यथा जरमुंडी 550 किसान, जामा 550, दुमका 500, मसलिया 350, रामगढ़ 500, सरैयाहाट 450, गोपीकांदर 225, काठीकुंड 250, षिकारीपाड़ा 250 एवं रानेष्वर 575 किसान लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस तरह कुल 4200 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2017 है। गेहूँ के लिए प्रति एकड़ 323 रुपया प्रिमियम, सरसों के लिए 184.23 रुपया, चना के लिए 251.07 रुपया एवं आलू के लिए 2895.91 रुपया प्रिमियम राशि निर्धारित किया गया है। 
उपायुक्त ने निदेश दिया कि 31 दिसम्बर 2017 तक निर्धारित लक्ष्य के रूप में बीमा कराना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी को निदेश दिया कि मकई का फसल कटनी प्रयोग का डाटा 20 दिसम्बर 2017 तक अपलोड करें। धान का फसल कटनी प्रयोग कर 23 दिसम्बर 2017 तक अपलोड करना सुनिष्चित करें। इसमें कोताही बरतने वाले कर्मी/पदाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 21 दिसम्बर 2017 से 24 दिसम्बर 2017 तक अभियान चलाकर वितरण हेतु शेष बचे 11000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण संबंधित किसानों के बीच करावें।
रबी 2017-18 में 14945 किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा बैठक में उपस्थित जनसेवक को निर्देश दिया कि प्रत्येक जनसेवक कम-से-कम 150-150 किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र तैयार कराकर बैंक में भेंजे।
बैठक में दलहन एवं सब्जी की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया तथा
निर्देश दिया कि गोष्ठी, कृषि चैपाल के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित किया जाय ताकि सभी किसान सब्जी की खेती अवश्य करें।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा देवेश सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा, सहायक निबंधक सहयोग समितियाँ सूर्य प्रताप सिंह, प्रतिनिधि, इफको-टोकियो जेनरल इंश्योरेंस कंपनी साकेत कुमार एवं सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम जनसेवक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment