Wednesday 20 December 2017

दुमका 20 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 723 
पर्यटन पर्व 2017 के अवसर पर दुमका जिले में आयोजित पेंटिंग/फोटोग्राफी प्रतियोगिता के तहत बरहेट साहेबगंज के सिमंत कुमार दत्ता की जामी मस्जिद विषयक पेंटिंग को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। दुधानी, दुमका की अंकिता कुमारी की चित्रकला मलूटी को द्वितीय पुरस्कार एवं बंदरजोरी, दुमका के सौरभ कुमार की फोटोग्राफी मसानजोर को तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित  किया गया है।
इनके साथ ही पाँच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जा रहे है। बाल किशोर टुडू के मलूटी, चन्द्र किशोर पंडित के कोलाज पेंटिंग, राधेश्याम भगत के मसानजोर, उमंग सोनी के खकपत्र तथा संजना राज के मलूटी का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया है।
प्रथम पुरस्कार के तहत दस हजार, द्वितीय पुरस्कार के तहत सात हजार पाँच सौ तथा तृतीय पुरस्कार के तहत पाँच हजार रुपये की राशि विजेताओं को दी जाएगी। सांत्वना पुरस्कार के तहत चयनित पाँचों प्रविष्टियों के लिए प्रत्येक विजेताओं को दो-दो हजार रुपये की राशि दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को सहमगिता प्रमाण पत्र दिया जायगा।
पुरस्कार की घोषणा करते हुए उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने कहा कि दुमका का पूरा क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यहां के पर्यटन क्षेत्रो के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। दुमका के पर्यटन 
स्थल को पूरे राज्य एवं राज्य से बाहर प्रचारित किए जाने की आवश्यकता है। 

No comments:

Post a Comment