Tuesday, 5 December 2017

दुमका 05 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 690

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड के गरीब एवं असहायों के बीच में कंबल वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया है कि ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच में अविलंब कंबल वितरित किया जाए तथा जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार गरीबों को हर संभव सहायता देने के लिए  कृतसंकल्पित है। कुछ दिनों से जिले में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है। इसे ध्यानगत रखते हुए उन्होंने दुमका जिले में रहने वाले गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए शीघ्र कम्बल वितरित करने का निदेश दिया है।





No comments:

Post a Comment