Friday, 29 December 2017

दुमका 29 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 740 
केन्द्र सरकार ने देशभर में बीपीओ और आईटी सेक्टर से जुड़ी सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिये इंडिया बीपीओ प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक गांव में सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) का रुरल बीपीओ सेंटर (ग्रामीण बीपीओ केन्द्र) खोला जायेगा। प्रज्ञा केन्द्र के तर्ज पर ही इस सेंटर को संचालन किया जायेगा। इस सेंटर के माध्यम से सरकार की आॅनलाइन सेवा का लाभ ग्रामीणों को आसानी से मिल सकेगा। रुरल बीपीओ केन्द्र, केन्द्र सरकार की टेली मेडिसिन सेवा, आॅनलाइन बैंकिग, बीमा, शिक्षा और ई0 कारोबार आदि सेवाओं का अधिकृत केन्द्र बनेगा। बीपीओ सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) ग्रामीण भारत में संचार क्रांति को एक नयी गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।
इसी क्रम में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यलय कक्ष में सभी वी एल ई के साथ बैठक की एवं इस क्षेत्र में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नये वर्ष में दुमका जिला में भी रुरल बीपीओ सेंटर खोला जायेगा। ग्रामीण स्तर के उद्यमी (वी एल ई) इस बीपीओ केन्द्र खोलने के लिए काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार सारी आॅनलाइन सुविधा उनके गांव में उपलब्ध कराना चाहती है। आधार कार्ड, प्रमाण पत्र आदि के लिये उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गांव में रुरल बीपीओ केन्द्र खोले जाने से गांव के युवाओं को भी रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। यह केन्द्र तकनीकि रुप से धनी होगा। केन्द्र में ब्राॅड बैण्ड कनेक्शन कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर आदि सारी आवश्यकताएँ उपलब्ध होगी। साथ ही तकनीकि रुप से दक्ष कर्मचारी भी रहेंगे। जहां कोई भी गांव का व्यक्ति आकर आॅनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस रुरल बीपीओ केन्द्र में कार्य करने वाले सारे युवा स्थानीय होंगे। स्थानीय लोग इस सेंटर का संचालन करेंगे। इसके माध्यम से युवा एक बेहतर आय अर्जित कर अपने जीवन स्तर को सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि रुरल बीपीओ केन्द्र के माध्यम से केन्द्र सरकार की टेली मेडिसिन सेवा का लाभ ग्रामीण ले पायेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में भी इस केन्द्र के माध्यम से काफी सुधार आयेगा।
उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ही शहर, राज्य और देश का विकास निहित है। प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के सपनों को पूरा करने में रुरल बीपीओ सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। गांव के लोगों में इंटरनेट के ज्ञान का विकास होगा। गांव के लोगों को भी इंटरनेट से जब सुविधायें प्राप्त होंगी तो उनमें भी इंटरनेट को जानने की जागरुकता बढ़ेगी और जिस दिन गांव के लोग इंटरनेट से वास्तव में जुड़ जायेंगे उस दिन प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया का सपना भी पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण उद्यमी प्रति माह लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आवश्यकता है सभी को समन्वय बनाकर एक साथ कार्य करने की।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले के दो प्रज्ञा केन्द्र संचालक वरुण कुमार गुप्ता, दुमका प्रखंड तथा मो0 तौफीक, रानेश्वर प्रखंड को सफलतापूर्वक संचालन तथा राज्य में सर्वाेत्तम कार्य करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।
इस अवसर पर डी आई ओ रवि रंजन, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी षिव नरायण यादव के साथ सभी वी एल ई आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment