Sunday 31 December 2017

दुमका 31 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 743 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दुमका नगर क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों पर जाकर साफ सफाई का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए । सर्वप्रथम उन्होंने प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचकर साफ-सफाई का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने यात्रियों के लिए बने यात्री सेड का निरीक्षण किया तथा यात्री सेड को  बेहतर  बनाने के लिए कई निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि यात्री शेड में यात्रियों की बैठने की व्यवस्था की जाय । समुचित लाइटिंग की व्यवस्था की जाए तथा अगल बगल की साफ सफाई की व्यवस्था की जाए । यात्री शेड में डस्टबिन रखा जाए ताकि यात्रियों को यत्र तत्र कचरा ना फेंकना पड़े । उन्होंने पूरे बस स्टैंड के चारदीवारी के रंग रोगन कराने का निदेश दिया । उन्होंने कहा कि सारे कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाए । साफ सफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये । दुमका को स्वच्छ दुमका बनाने के लिए पूरे तत्परता से तथा ईमानदारीपूर्वक कार्य करें । उन्होंने इसके उपरांत चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया तथा चिल्ड्रन पार्क को और भी बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पूरे पार्क की साफ-सफाई जल्द से जल्द कराई जाए । पूरे पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि पार्क को चलाने के लिए किसी को जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि भविष्य में भी पार्क एक बेहतर स्थिति में हो । उन्होंने कहा कि दुमका शहर के अंदर यह एकमात्र पार्क है जिसमें लोग बड़ी संख्या में आते हैं तथा पार्क का आनंद लेते हैं । उन्होंने कहा कि पार्क में स्थित कैफेटेरिया को भी जल्द से जल्द चालू कराया जाएगा ताकि लोग कैफेटेरिया में आकर अपने मनपसंद की चीजें खा सकें । दुमका को कलरफुल तथा वाइब्रेंट बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दुमका और भी ज्यादा कलरफुल और वाइब्रेंट दिखेगा ।  शहर में आने वाले लोग यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे । यह शहर पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा । उन्होंने कहा कि केवल प्रशासनिक प्रयास और राजनीतिक प्रयास से तब्दीली नहीं आ सकती । शहर के हर नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा । सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेवारी तय करनी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने का सबसे पहला कर्तव्य स्थानीय नागरिकों का है ।यदि स्थानीय लोग अपने आस पास कूड़े कचरे को ना फैलाएं और अगर यत्र तत्र कूड़े कचरे को ना फेंके तो यह शहर अपने आप साफ़ दिखने लगेगा । उन्होंने कहा कि एक बेहतर दुमका- दमकता दुमका बनाने के लिए सभी को अपनी जिम्मेवारी तय करनी पड़ेगी । हर व्यक्ति प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तो 2022 तक दुमका एक बेहतर दुमका के रूप में विकसित होगा। इसके उपरांत उन्होंने हटिया परिसर तथा SBI के पास बन रहे शौचालय का निरीक्षण किया तथा शौचालय को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि शहर के भीतर जगह जगह पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी ना हो ।
उन्होंने दुमका जिला के सभी नागरिकों को नव वर्ष की बधाई दी । उन्होंने  कहा कि नए वर्ष के अवसर पर मसानजोर तथा बासुकीनाथ में विशेष रुप से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की गई है । साथ ही साथ पांडेश्वर नाथ मलूटी तथा तातलोई में भी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है।
इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद आदि उपस्थित थे ।




No comments:

Post a Comment