Wednesday, 27 December 2017

दुमका 27 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 737 

◆अपनी जिम्मेवारी आप खुद तय करें...

◆आपके प्रयास से ही बदलेगा दुमका...

◆आपका शहर है... सफाई भी आपको रखनी होगी...

- विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के आलोक में प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर के नेतृत्व में ‘‘ऑपरेशन बदलाव’’ अभियान की शुरुआत विधिवत रूप से समाहरणालय परिसर से की गई। यह अभियान 27 से 29 दिसंबर 2017 तक युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। इस अभियान में चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारीवर्ग, नगरपालिका, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि 4 जनवरी 2018 को दुमका नगर क्षेत्र का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। दुमका को स्वच्छ दुमका-दमकता दुमका बनाने के लिए पूर्व में भी अभियान चलाया गया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रातः 8:00 बजे से ही दुमका के सभी वर्गों के लोगों का दुमका को स्वच्छ दुमका बनाने तथा ‘‘ऑपरेशन बदलाव’’ को सफल बनाने के लिए समाहरणालय परिसर में जुटान हुआ। समाहरणालय परिसर में स्वच्छता की नींव रखी गई। अधिकारी से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने दुमका को दमकता दुमका बनाने के लिए हाथ में झाड़ू लेकर पूरे शहर की सफाई की। नगरपालिका की पूरी टीम हर चैक चैराहे, भीड़ भाड़ वाले स्थलों, बस स्टैंड आदि जगहों पर भरपूर ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य पर तैनात थी। इस दौरान करीब 100 के आसपास सफाई कर्मी पूरे शहर में अलग-अलग टीम बनाकर बट गई तथा पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती दिखी। प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे थे। प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर ने सभी दुकानदारों से अपील किया कि वह अपने दुकानों के आसपास साफ सफाई रखें। उन्होंने कहा कि अपनी दुकान के बाहर दो डस्टबिन रखें जिसमें साफ-साफ लिखा हो कि यह डस्टबिन गीला कचरा के लिए है तथा सूखा कचरा के लिए है। कचरे को यत्र-तत्र न फेंके उसे निर्धारित स्थान या कूड़ेदान में ही फेकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोग अपने घर में गंदगी नहीं फैलाते हैं तथा किसी को फैलाने की भी इजाजत नहीं देते ठीक उसी प्रकार यह आपका शहर है अपने शहर में गंदगी ना फैलाएं तथा किसी को फैलाने भी ना दें। उन्होंने कहा कि इस शहर के हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी। अपनी जिम्मेवारी आप खुद तय करें। आप के प्रयास से ही आपका दुमका बदलेगा। यह आपका शहर है, सफाई भी आपको ही रखनी होगी। 
इस अवसर पर प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘ऑपरेशन बदलाव’’ दुमका को स्वच्छ दुमका बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आएगी तब तक शहर ज्यादा दिन तक साफ नहीं रहेगा। सिर्फ प्रशासन कुछ नहीं कर सकती सभी को आगे आना होगा।







No comments:

Post a Comment