Thursday 7 December 2017

दुमका 07 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 695 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विकास योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिए। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय निर्माण योजना तथा अन्य विकास योजना की कार्य में तेजी लाया जाए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि पंचमार्ट के कार्य को 10 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से प्रारंभ कर दिया जाए ताकि जल्द से जल्द लाभुको को इस मार्ट का फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि पंचमार्ट के शुरु हो जाने से योजना में लगने वाले सामग्रीयों की उपलब्धता बनी रहेगी। उन्हें सारा सामान आसानी से मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे में विकास कार्य में तेजी आयेगी। इसके अतिरिक्त प्रखंड शिकारीपाड़ा अंतर्गत पंचायत मुडाआम के बालीजोर ग्राम को उपायुक्त महोदय द्वारा गोद लिए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आई ए एस विशाल सागर, एन ई पी निदेशक विनय कुमार सिंकू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनरायण यादव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment