Friday, 1 December 2017

दुमका 01 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 681
अपर मुख्य सचिव, योजना सह वित्त विभाग, झारखण्ड रांची से प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 04 दिसम्बर 2017 को माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट गठन हेतु प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम पाकुड़ में प्रस्तावित है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने निदेश दिया है कि माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बजटपूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय व्यवस्था के तहत दिनांक 02 दिसम्बर को जिलान्तर्गत सभी कार्यालय को अन्य दिवस की भांति खुला रखेंगे। उन्होंने यह भी निदेश दिया है कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उक्त तिथि को अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर सामान्य कार्यदिवस की भांति कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे तथा वरीय पदाधिकारियों द्वारा वांछित प्रतिवेदन को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment