Thursday, 28 December 2017

दुमका 28 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 739

सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डी आर डी ए सभागार में उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के द्वारा लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग्य लाभुको बीच सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जिला प्रषासन कटिबद्ध है। पूरी दृढ़ता और ईमानदारी पूर्वक आपके पास सरकारी योजनाओं का लाभ को पहंुचाया जाय इसके लिए पूरा जिला प्रषासन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं पर दृढ़ता से कार्य करते हुए फोलोआप किया जा रहा है। जिन योजनाओ का लाभ लाभुकों को  दिया जा रहा है, उन लाभुकों से भी अपेक्षा है कि वे पूरी ईमानदारी से योजना के अनुरुप क्रियान्वयन कर अपने जीवन को बेहतर बनाये तथा आर्थिक रुप से मजबूत हो सके। उन्होंने लाभुको से कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का जो लाभ दिया जा रहा है उसे आप-पास के अन्य लोगों को बताये और उन्हें जागरुक करे ताकि उनका भी आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जब आप समाज प्रत्येक व्यक्ति सषक्त नही होगा तब तक विकसित समाज की कल्पणा अधूरी रह जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कलाजार उन्मूलन का प्रयास है। इसके तहत कलाजार पीड़ित व्यक्ति तक सही समय पर समुचित सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास है ताकि कलाजार से पीड़ित व्यक्ति अपना ईलाज ससमय करा सके। लगभग 2 लाख मच्छरदानी का वितरण कराया जा रहा है ताकि मच्छरों से और कलाजार से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि सम्बन्धित योजना के तहत कृषि विभाग के माध्यम से लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है, सभी इसका लाभ उठाये और ज्यादा-ज्यादा फसल का उत्पादन करे। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से अबतक तकरीबन सवा लाख परिवारों को गैस चूल्हा उपलब्ध कराये है और कई अन्य लोगो को हमलोग चिन्हित कर चुके ताकि उन्हें भी प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग अवष्य करे तथा जिन परिवारों द्वारा अबतक शौचालय नही बनाया गया है वह अपना आवेदन सम्बधित पदाधिकारी को दे ताकि शौचालय बनवाया जा सके। उन्होंने कहा कभी भी किसी भी बिचैलियों के चकर में ना पड़े। जिला प्रषासन पर भरोसा रखे, सभी लाभुकों तक सरकार की योजनाओं का लाभ अवष्य पहंुचेगा। 
लाभुकों को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शषिरंजन ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर इस कार्यक्रम आयोजन किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनायें चलाया जा रही उसके बारे में जाने और उसका आप लाभ उठाये। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बिचैलिए का कोई भुमिका नहीं हैं। आप स्वयं जागरुक होकर कर एक सुंदर और स्वच्छ समाज का निर्माण करे।
परिसम्पत्ति प्राप्त करने वाले लाभुकों की सूची इस प्रकार है -
उद्योग विभाग दुमका द्वारा पी एम ई जी पी तहत कावेरी देवी - 3 लाख रुपये टेलरिंग के लिए, लीना हिम्मतसिंहका - 1 लाख रुपये बुटिक के लिए, विजय कुमार - 5 लाख रुपये डी जे सिस्टम के लिए। दुमका प्रखंड द्वारा स्वाएल हेल्थ कार्ड का वितरण अफजल अंसारी ग्राम- दोमुहानी, पं0- मुड़भंगा, बसीर अंसारी, ग्राम- दोमुहानी, पं0- मुड़भंगा, जगबन्धु पाल, ग्राम- कुहका पं0- हरिपुर, विमल पाल, ग्राम- कुहका पं0- हरिपुर। जिला कृषि कार्यालय, दुमका द्वारा पम्पसेट वितरण शीतल मांझी ग्राम- नामीबरण, पं0- पेटसार, जरमंडी, सदानन्द मिर्धा, ग्राम- नामीबरण, पं0- पेटसार, जरमंडी। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका ,द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पुलिस मुर्मू ग्राम- हथियापाथर, प्रखंड- दुमका, आवास का डमी, किसन मराण्डी, ग्राम- हरिपुर, प्रखंड- दुमका, आवास का डमी, पानमुनी हेम्ब्रम, ग्राम- हथियापाथर, प्रखंड- दुमका, आवास का डमी, गणेष हांसदा, ग्राम- धावाटाँड़, प्रखंड- दुमका आवास का डमी, सुषील टुडू, ग्राम- धावाटाँड़, प्रखंड- दुमका आवास का डमी। जिला आपूर्ति कार्यालय, दुमका द्वारा प्रधानमंत्री उज्लवला योजना के तहत- बिटिमय हेम्ब्रम ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा मरांगकुड़ी मुर्मू, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, तालाकुड़ी किस्कू, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, डेत मुर्मू, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, मेरीधन हांसदा, ग्राम- मुसना, प्रखंड- गोपीकांदर, गैस चुल्हा, जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका द्वारा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत रिम्पी दास, अनन्या कुमारी, तन्वी कुमारी, साक्षी कुमारी अनुष्का कुमारी को छैब् प्रमाण पत्र दिया गया। जिला समाज कल्याण कार्यालय, दुमका द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत- अर्चना कुमारी, मीना कुमारी, विद्या कुमारी, किरण कुमारी, पुतुल मुर्मू, रीना कुमारी को 3 हजार का स्वीकृति पत्र दिया गया। स्वास्थ्य विभाग, दुमका द्वारा मच्छरदानी वितरण- सलीमा बीबी, बेबी देवी, लक्ष्मी देवी, तवस्सुम बीबी, चिन्तामणी देवी, सकरी देवी, अजीरण बीबी के बीच डमकपबंजमक मच्छरदानी वितरण किया गया।
कार्यक्रम दौरान उप विकास आयुक्त शशिरंजन, एन ई पी निदेशक विनय कुमार सिंकू, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र दुमका रमेश कुमार गुप्ता एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment