दुमका 26 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 734
इन्डोर स्टेडियम, दुमका में ‘‘मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर ध्यान देना था। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के लोगों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों कर्मियों को अपनी जिम्मेवारी तय करने की जरूरत है। सभी पूरी गंभीरता के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में और भी बेहतर कार्य करने की जरूरत है। कई जगहों की स्थिति को सुधारने की जरूरत है। सभी लोगों को एक साथ बैठकर समस्याओं तथा उसके निराकरण पर बात करनी होगी। सभी लोग पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगर आप के विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त होता है तो जिला प्रशासन आंख मूंदकर नहीं बैठेगा। आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। कुछ लोग हैं जो पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को करते हैं लेकिन वैसे लोग को की संख्या को अंगुलियों पर गिना जा सकता है। ऐसे लोगों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित की जाएगी। सरकार द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का अनुपालन करें। जो कार्य नहीं करेंगे वह नपेंगे। उन्होंने कहा कि मदर चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम पर कार्य करने की जरूरत है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की जरूरत है। एएनएम लगातार देख-रेख करने के लिए जायें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उन्हीं एएनएम को कार्य विस्तार दिया जाएगा जिनका कार्य संतोषप्रद होगा। पारदर्शी तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कठिनाइयां हर जगह पर हैं लेकिन अगर कुछ करने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी महिलाएं हैं और एक महिला ही एक महिला के दर्द को समझ सकती है। अपने समाज के महिलाओं के लिए कुछ बेहतर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी से कार्य करें कोई भी परेशानी हो तो मुझसे मिलें जिला प्रशासन आपके समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर है।
कार्यषाल में निदेषक स्वास्थ्य सेवायें डाॅ0 जे0पी0 सिंह, सिविल सर्जन डाॅ0 भगत भूषण प्रसाद, जिला बीबीडी पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ0 योगेन्द्र महतो, जिला आर0 सी0 एच0 पदाधिकारी डाॅ0 मो0 जावेद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेष आनन्द, जिला प्रबंधक के डी सिंह, सहित सभी प्रखंडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment