Friday 8 December 2017

दुमका 08 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 697 
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिए गए। बैठक में मुख्य रुप से दुमका हंसडीहा तथा दुमका मसलिया पथ निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि अतिक्रमण खत्म करा कर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने पाइप लाइन हटाने का कार्य 1 सप्ताह के भीतर पूरा करने का निदेश संबंधित अधिकारी दिया साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे इलेक्ट्रिक पोल की भी शिफ्टिंग भी 1 सप्ताह के अंदर किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की सुस्ती ना बरते। कार्य न होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पेड़ की कटाई को लेकर ऑनलाइन अप्लाई करने का निदेश दिया। ताकि प्रक्रिया पूरी कर पेड़ की कटाई हो सके। 
उन्होंने निदेश दिया कि बचे हुए घरों का स्ट्रक्चरल असेसमेंट कराकर उनकी भुगतान की प्रक्रिया शुरु करें और बचे हुए गांव का सेक्शन 11 की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि कार्य में तेजी आ सके। प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का चयन करें तथा उनका निश्पादन करें। उन्होंने कहा कि कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौंता ना किया जाय। गुणवत्तायुक्त कार्य करें ताकि आपके जाने के बाद भी लोग आपके कार्य को याद कर आप को याद करें।

No comments:

Post a Comment