Saturday, 23 December 2017

दुमका 23 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 728 
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुमका की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों का वर्ष 2015-16 एवं वर्ष 2016-17 का आय व्यय लेखा से संबंधित आँकड़ों के संग्रहण हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिला परिषद दुमका, नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का प्रारंभ करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने स्थानीय निकाय के आय व्यय की आँकड़ों के संग्रहण की महत्ता का विवेचन किया। ठाकुर भंडारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागी को विषयगत विषय का प्रशिक्षण दिया गया। अंत में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा विषयगत प्रतिवेदन दिनांक 20.01.2018 तक कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध के साथ उपस्थित सभी व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

No comments:

Post a Comment