Thursday 14 December 2017

दुमका 14 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 710
उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पारा लीगल वाॅलंेटियर के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी की योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा लाभुकों को इसका लाभ मिले। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि विभन्न सरकारी योजनाओं की सही जानकारी ना होने की वजह से योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों को नहीं मिल पाता। साथ ही योजना की जानकारी ना होने से क्रियान्वन की गुणवत्ता और पारदर्शी पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि बेहद जरूरी है कि आप को सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी हो ताकि लोगों को आप सरकार की योजनाओं से अवगत करा सके। आपका कार्य सरकार की योजनाओं को समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है ताकि समाज का जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं का लाभ ले सके तथा सरकार के उद्देश्य को भी पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे और इसमें आपका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि लोगों को जागरुक कर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कई बार जरूरतमंद होते हुए भी लोग इन योजनाओं का लाभ सिर्फ जानकारी की कमी की वजह से नहीं ले पाते। उन्होंने कहा कि इस इस वजह से सरकार के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाती है। सरकार के उद्देश्य के साथ साथ सरकार के सपनों को साकार करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कैंप लगाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करें। जागरुकता फैलाने से ही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोग ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले जरूरी यह भी है कि आपको सरकार के विभिन्न योजनाओं की पूरी जानकारी हो। लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करायें। कई बार जरूरतमंद ना होते हुए भी लोग राशन जैसी सुविधा का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें तथा संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के द्वारा सरकार की योजनाओं के लाभ लेने से जरूरतमंद लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं। सक्षम लोग सरकार के इस तरह की योजना का लाभ ना लें तथा इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार 86 प्रतिषत गांव के लोगों को राशन दे रही है इसके बावजूद भी लोग कई बार राशन ना मिलने की शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों को वेशभूषा के साथ पठन पाठन की सामग्री भी दी जा रही है। फिर भी कई ऐसे लोग हैं जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते। वैसे अभिभावको को जागरुक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को पूरी इमानदारी पूर्वक करें। वैसे अभिभावको को जागरुक करें जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते उन्हें समझाएं कि आपके बच्चे ही आपके भविष्य को सवारेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे के अभिभावक के बैंक खाते में सरकार द्वारा उनके वेशभूषा तथा अन्य सामग्रियों के लिए सरकारी राशि दी जा रही है बावजूद उनके अभिभावक उक्त सामग्री की  खरीदारी नहीं करते और अपने बच्चे को जरूरत चीजें उपलब्ध नहीं कराते। वैसे अभिभावको को जागरुक करें कि अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें। बच्चों के लिए ही सरकार पैसे दे रही है और उसका उपयोग भी बच्चों के पढ़ाई में ही की जानी चाहिये। उन्हें जागरूक करें जो अभिभावक बच्चों की सामग्री ना खरीद कर उन पैसों से कोई और कार्य करते हैं उनके विरूद्ध सरकारी कार्यवाही की जाएगी। 
किसी भी योजना जिससे किसी लाभुक को सरकार द्वारा लाभ पहुंचायी जा रही है उसके लिए आधार अनिवार्य है। गांव गांव जाकर जाकर लोगों को जागरुक करें कि अपना आधार अवश्य बनवा लें। वैसे लोग जो अभी तक अपना आधार नहीं बनवाया है उन्हें यह भी सूचना दें कि हर एक प्रखंड में स्थाई आधार केंद्र खोला गया है। जहां से कोई भी व्यक्ति जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकता है। ईमानदारीपूर्वक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लोग मरणोपरांत भी सरकार की सुविधाओं का लाभ लेते थे। आधार के आ जाने से इन सब चीजों पर रोक लगी है।
उन्होंने कहा कि हर गांव के लोगों को समझाएं कि बिचैलियों के बात पर ना आये। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। फिर भी लाभुकों से कुछ बिचैलियों के द्वारा उनसे सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे मानते हैं उन्हें जागरुक करें। सरकार द्वारा उनके खाते में पैसे दी जा रही है इसका मतलब साफ है कि सरकार आपको पैसा दे रही है और आप उस पैसे को बिचैलियों को ना दें। अगर कोई भी व्यक्ति आपसे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पैसे मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारी को दें। 
बैठक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशांत कुमार, कोडिनेटर अजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment