Sunday, 3 December 2017

दुमका 03 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 687

’’ठंड को लेकर उपायुक्त ने बीडीओ को दिए निदेश...’’

बढ़ती ठंड को देखते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सके। विभिन्न चैक-चैराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों, बस्तियों आदि में अलाव की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए।  साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जरूरतमंदों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया जाए ताकि लोगों को ठंड से किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 
उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों से जिले में ठंड का प्रकोप होने के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अलाव की व्यवस्था हो जाने से निश्चित रूप से उन्हें राहत मिलेगी।
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के आलोक में विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।




No comments:

Post a Comment