Wednesday, 27 December 2017

दुमका 27 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 735 
22 दिसम्बर 2017 को इंडोर स्टेडियम दुमका में उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान पंचायत के 14 वीं वित्त आयोग अन्तर्गत प्राप्त राशि के व्यय की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाया गया।
जिस प्रखंड का व्यय 50 प्रतिशत से कम है उस प्रखंड से स्पष्टीकरण पूछा गया जिनमें से सरैयाहाट प्रखंड के 25 पंचायत में से 20 पंचायत, दुमका प्रखंड के 25 पंचायत में से 12 पंचायत, जरमुंडी प्रखंड के 27 पंचायत में से 14 पंचायत, काठीकुण्ड प्रखंड के 12 पंचायत में से 2 पंचायत, रामगढ़ प्रखंड के 27 पंचायत में से 15 पंचायत, शिकारीपाड़ा प्रखंड के 22 पंचायत में से 13 पंचायत एवं रानेश्वर प्रखंड के 17 पंचायत में से 1 पंचायत से स्पष्टीकरण पूछा गया। 
उपायुक्त मुकेश कुमार के द्वारा 10 दिनों के भीतर स्थिति में सुधार लाने का निदेश दिया गया। निर्धारित अवधि में कार्य संतोषप्रद नही पाये जाने पर उन पंचयात के मुखिया का वित्तीय शक्ति जब्त कर लिया जायेगा एवं पंचायत सेवक पर गम्भीर कार्रवाई किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment