Friday, 1 December 2017

दुमका 01 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 682

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार द्वारा 30/11/2017 को रानेश्वर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ग्राम पंचायत आसनबनी, बांसकुली, महुलबना, पाटजोर, शादीपुर, धनभासा में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति अत्यन्त ही दयनीय है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के आलोक में पंचायतराज पदाधिकारी दुमका ने उक्त पंचायत के पंचायत सचिव से 24 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निदेश दिया है। 
उपायुक्त मुकेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत वृंदाबनी, कुमिरदाहा, सालतोला, सुखजोरा, तालडंगा में एक भी आवास पूर्ण ना होने की स्थिति में इन पंचायतों के पंचायत सचिव के कर्तव्यहीनता, कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्च अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

No comments:

Post a Comment