Thursday, 7 December 2017

दुमका 07 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 694 
उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद दुमका और नगर पंचायत बासकीनाथ से संबंधित विकास योजनाओं तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने नगर निकायों में हो रहे शौचालय निर्माण और आवास निर्माण का कार्य मिशन मोड पर करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं हेतु निकायों को प्राप्त राशि और खर्च की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने निदेश दिया कि अव्यहृत राशि की योजना प्रस्ताव शीघ्र तैयार करे तथा डस्टबिन और cctv  क्रय कर शीघ्र नगर क्षेत्र में स्थापित करे। शहर के विभिन्न प्वाइंटों में टॉयलेट का निर्माण कराया जाय ताकि आम जनता को परेशनी ना हो। बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण कराया जाय। उपायुक्त ने पब्लिक टॉयलेट के पहुंच पथ के आस-पास की सफाई तथा सौंदर्यीकरण का निदेश संबंधित अधिकारी को  दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अन्य विकास संबंधित योजनाओं की शीघ्र बैठक कर पारित करे और बैठक में लिए गए निर्णय का सख्ती से अनुपालन करे। उन्होंने चापाकल मरम्मती का अभियान चलाकर उसे ठीक कराने का निदेश दिया तथा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जगह-जगह गमला लगाने का निदेश दिया। 

No comments:

Post a Comment