Friday 1 December 2017

दुमका 01 दिसम्बर 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 679
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने समाहरणालय भवन के सभाकक्ष में रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन हेतु सबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि इण्डिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2017 दिनांक 3 दिसम्बर 2017 से 10 दिसम्बर 2017 तक तथा 17 दिसम्बर 2017 को तीन चरणों में आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण में प्रसंगिक परीक्षा 03 दिसम्बर 2017 को 9 बजे पूर्वाह्न से 11 बजे पूर्वाह्न तक तथा 11 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक द्वितीय पाली आयोजित की जायेगी। इसके लिए चयनित परीक्षा केद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह सेन्टर आॅबजर्वर, पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ फ्लाईंग स्काॅड की प्रतिनियुक्ति की गई है। 
उन्होंने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह सेन्टर आॅबजर्वर परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व केन्द्र पहुंचकर परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करने तथा पालीवार खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए परीक्षा समाप्ति के उपरांत फाॅर्म सी भरकर उपायुक्त को प्रस्तुत करेंगे। पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन परीक्षा से संबंधित सामग्री परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग दो घंटा पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को हस्तगत करा देंगे। तथा परीक्षा समाप्ति के उपरांत केन्द्र से ही सीलबंद परीक्षा सामग्री एवं केन्द्राधीक्षक का प्रतिवेदन भलीभांति जांच कर उसे कोषागार में सुरक्षित जमा करेंगे। साथ ही परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु समुचित कार्रवाई करते हुए परीक्षा संबंधी खैरियत प्रतिवेदन फाॅर्म डी में भरकर उपायुक्त दुमका को प्रस्तुत करेंगे। फ्लाईंग स्काॅड के पदाधिकारी जोनल आॅबजर्वर के रूप में कार्य करते हुए संबंधित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो रही है इसकी खैरियत प्रतिवेदन परीक्षा समाप्ति के उपरांत तत्काल उपायुक्त दुमका के प्रस्तुत करेंगे। 
उपायुक्त दुमका ने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु उपायुक्त दुमका के गोपनीय शाखा के दूरभाष संख्या 06434-222202 एवं 06434-222287 (फैक्स) में नियंत्रण कक्ष संचालित रहेंगे। डाॅ0 सुदेश कुमार कार्यपालक दण्डाधिकारी सह प्रभारी उप समाहर्ता दुमका मो0 नं0 7979827376 नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी दुमका परीक्षा अवधि में भ्रमणषील रहकर परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने की कार्रवाई करेंगे। 

No comments:

Post a Comment