दुमका 31 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 992
31 अक्टूबर का दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में इतिहास के पन्नों पर अंकित है। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला प्रशासन दुमका द्वारा भी सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस को पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुमका किषोर कौषल ने कहा कि आज देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बचाए रखने का महत्व बढ़ गया है। देश की अंदरुनी सुरक्षा के लिए एकता आवश्यक है। उन्होंने कहा लौह पुरुष ने आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे भारतीय संघ को एकीकृत किया था। संसार के इतिहास की यह पहली घटना है जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में संप्रभु रियासतों का एक राष्ट्र में विलय करा दिया गया हो।
यह दौड़ डीसी चैक से प्रारंभ होकर शहर के कई महत्वपूर्ण चैक चैराहे से होते हुए गुजरी। इससे पूर्व इंडोर स्टेडियम दुमका के पास स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया एवं एकता की शपथ ली।
एकता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी गयी । भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनता हूँ, इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की, बड़ा नीक लागे इंडिया जैसे देशभक्ति गीतों ने उपस्थित दर्शकों को झमने पर मजबूर कर दिया । गीत बहार म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही थी । सूचना जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ कलाकार सुरेंद्र नारायण यादव ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी । लगभग 2 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
इस दौड़ में पुलिस अधीक्षक दुमका किशोर कौशल, अपर पुलिस अधीक्षक रतेन्द्र मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार, एसएसबी के संजय गुप्ता, एनएपी निदेषक विनय कुमार सिंकू, डीआरडीए निदेषक दिलेष्वर महतो, जिला षिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला उद्योग प्रसार पदाधिकारी निर्मल कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राषिद अख्तर, पुलिस उपाधीक्षक पूज्य प्रकाष, नजारत उप समाहत्र्ता डाॅ सुदेष कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण, जिला षिक्षा अधीक्षक दुमका मारिया गौरेती तिर्की सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी गण, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी के छात्र-छात्राएं, शहर के वरिष्ठ नागरिक गण तथा गणमान्य लोगों ने भाग लिया।