Wednesday, 31 October 2018

दिनांक-30 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 987

इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की...

एकता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी गयी । भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनता हूँ, इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की, बड़ा नीक लागे इंडिया जैसे देशभक्ति गीतों ने उपस्थित दर्शकों को झमने पर मजबूर कर दिया । गीत बहार म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही थी । सूचना जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ कलाकार सुरेंद्र नारायण यादव ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी । लगभग 2 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment