Sunday, 21 October 2018

दिनांक 20 अक्टूबर 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 908

यज्ञ मैदान दुमका में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घड़ा उतार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया । हलांकि कोई भी टीम घड़ा उतारने में सफल नहीं हो पायी लेकिन सरायदाहा के सुरेश बास्की की टीम घड़े को छूने में समर्थ रही । बाकी के टीमों ने भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया लेकिन वे घड़ा तक नहीं पहुँच सके । सरायदाहा के सुरेश बास्की के टीम को विजयी घोषित किया गया। विजयी टीम को 1100 रुपये की राशि एवं एक स्मार्ट फ़ोन देकर पुरस्कृत किया गया । बाकी सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए की राशि दी गई। टीमों एवं प्रतिभागियों के हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि के रुप में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी,नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,जिला प्रशासन के अधिकारी एवं शहर के कई गणमान्य लोग हज़ारों हज़ार की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment