Tuesday, 23 October 2018

दुमका 23 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 928
मसलिया प्रखण्ड अन्तर्गत 15 पंचायतों के 212 ग्रामों मे किये गये मनरेगा योजना के सामाजिक अंकेक्षण का आज प्रखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुआ। इसमे ज्यूरी के रूप मे प्रमुख मसलिया, संबंधित जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी, ग्राम प्रधान एवं एसएचजी के प्रतिनिधि ने 415 वादों का पंचायत स्तर की जनसुनवाई के आलोक में अनुपालन की समीक्षा की।
22 योजनाओं के अभिलेख संचारण में त्रुटियों के लिये संबंधित रोजगार सेवक पंचायतसचिव एवं कनीय अभियंता को मनरेगा अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया।
कुल 56 वाद पंचायतों से प्रखण्ड स्तर पर अग्रसारित किया गया था जिसमें सबको (100ः) ज्यूरी द्वारा प्रखण्ड स्तर पर ही निष्पादित कर दिया गया ।           
इस कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण दल के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मसलिया, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं पंचायतों के मुखिया सचिव भी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment