Tuesday 30 October 2018

दुमका 30 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 985
प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा की अध्यक्षता में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा ,14वें वित्त आयोग की राशि ,आपूर्ति एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने अपने अपने विभाग को त्वरित कार्यवाही करने एवं कार्य में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि कृषकों के बीच बीच का वितरण समय पर किया जाए ताकि किसान बीज का उपयोग कर सकें तथा सरकार और जिला प्रशासन के बीच उनका विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ करने की जरूरत है।
बैठक में प्रमुख, उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा, अंचला अधिकारी जामा, समिति के सदस्य, जेई, बीसीओ, सीईओ, डाॅक्टर आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment