Monday, 22 October 2018

दुमका 22 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 911
सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध एवं व्यवहार तथा  वाणिज्य उत्पादन प्रदाय एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003  के प्रभावकारी अनुपालन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम दुमका मुकेष कुमार द्वारा प्रखंड स्तरीय उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है। 
प्रखंड स्तर पर गठित की गई उड़न दस्ता टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, (स्वास्थ्य) संबंधित थाना अध्यक्ष रहेंगे। 
प्रखंड स्तर पर गठित की गई उड़न दस्ता के सदस्यों के द्वारा अधिनियम 2003  के किसी भी उपबंध के उल्लंघन की स्थिति में नियमसंगत कार्यवाई की जायेगी। 
प्रखंड स्तर पर गठित की गई उड़न दस्ते का कार्यक्षेत्र प्रखंड होगा। प्रखंड उड़न दस्ता प्रति माह कम से कम एक बार औचक निरीक्षण के लिए उत्तरदाई होगी एवं इसकी सूचना उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम दुमका एवं जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम सेल एवं राज्य तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम सेल को उपलब्ध कराएगी। औचक निरीक्षण के समय उड़न दस्ते में कम से कम तीन सदस्यों जिसमें प्रखंड स्तर से पुलिस उप निरीक्षक एवं वरीय अधिकारी का रहना अनिवार्य होगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अध्यक्ष प्रखंड स्तरीय छापामार दस्ते के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर महीने में कम से कम दो बार छापेमारी किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

No comments:

Post a Comment