Monday, 22 October 2018

दुमका 22 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 919
जिला उद्यान पदाधिकारी ओमप्रकाष चैधरी के द्वारा जामा प्रखंड के चिकनिया पंचायत अंतर्गत खिलकिनारी गाँव एवं चिगलपहाडी पंचायत अन्तगर्त बाघाकोल एवं अन्य गांवों में बन रहे शौचालय का निरीक्षण संबंधित मुखिया के साथ किया। लोगों को कार्य में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि समय पर लक्ष्य हासिल किया जा सके। चिकनिया पंचायत अंतर्गत 125 लाभुकों का उपयोग्यता प्रमाण पत्र एवं  चिगलपहाडी पंचायत अन्तगर्त विभिन्न ग्रामों में 94 लाभुकों का उपयोग्यता प्रमाण पत्र तैयार करा लिया गया है। 


No comments:

Post a Comment