Tuesday, 23 October 2018

दुमका 23 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 927

जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सरैयाहाट प्रखंड में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक जलसहिया एवं मुखिया उपस्थित थे। जिला परिवहन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि दो दिन के अंदर पुर्ण शौचालय का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करे साथ ही इस दौरान उन्होंने सभी को निदेश दिया कि शौचालय निर्माण कार्य मे तेजी लाने का कार्य करें। अगर किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो उचित माध्यम से अवगत कराएं। शौचालय निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो इसका ध्यान रखा जाए। निर्धारित मानकों के अनुसार ही शौचालय निर्माण हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में लगने वाली सामग्री स्टॉक कर लें ताकि निर्माण में देरी न हो।


No comments:

Post a Comment