Wednesday, 31 October 2018

दुमका 31 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1000
जामा प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जामा की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर रैली निकाला गया। इस अवसर पर विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की राष्ट्रीय एकता में योगदान एवं वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता की चुनौतियाँ विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त चैताली कुमारी को बीडीओ जामा, द्वितीय स्थान प्राप्त काजल कुमारी को बीईईओ जामा एवं तृतीय स्थान प्राप्त पूजा कुमारी को वार्डन ज्ञान प्रभा द्वारा पुरस्कृत किया गया।  इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की आजादी और आजाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाला महान राष्ट्रीय एकता के प्रणेता थे। 
इस अवसर पर बीईईओ लीला कुमारी उपाध्याय ने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। अनेकता में एकता से भारत की पहचान दुनिया भर में है। 
 इस अवसर पर बीपीओ आनन्द शंकर मुर्मू, बीआरपी बीरेन्द्र नारायण अम्बष्ठ, वार्डन ज्ञानप्रभा, सुनीता टेरेसा हांसदा, ज्ञानवती कुमारी एवं छात्रा उपस्थित थी।



No comments:

Post a Comment