दुमका 26 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 954
भारत निर्वाचन आयोग के निदेष के आलोक में उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका ने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिया है कि दुमका जिला के गोपीकान्दर एवं सरैयाहाट प्रखंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों में दिनांक 01 जनवरी 2019 को अर्हत्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची पुनरीरक्षण 2019 कार्यक्रम संचालित किया जाय। 01 सितम्बर 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक मतदाता सूची नाम पंचीकरण, शुद्धिकरण, विलोपन, स्थानान्तरन आदि हेतु दावा/आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाय। निदेष के आलोक में उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका ने दिनांक 13 अक्टूबर 2019 एवं 14 अक्टूबर 2019 दिव्यांगजनों के घर-घर जाकर उनसे प्रपत्र 6,7,8 एवं 8 क लिये जाने का निदेष दिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि को दिव्यांगजनांे से संबंधित विषेष अभियान में संग्रहित प्रपत्रों की विवरणी विहित प्रपत्र में अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिष्चित किया जाय। कार्य के लिये बाल विकास परियोजना कार्यालय से दिव्यांगजनों को भुगतान की जाने वाली पेंषन सूची से सहायता ली जा सकती है।
No comments:
Post a Comment