Monday 29 October 2018

दुमका 29 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 971
प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका संजय कुमार की अध्यक्षता में सदर प्रखंड दुमका में सभी पंचायत सचिव और पंचायत स्वयं सेवक के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पंचायत वॉर पेंडिंग प्रधान मंत्री  आवास, वितीय वर्ष 16-17, 17-18 एवं 18-19 की पेंडिंग योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे योग्य लाभुक जो आज तक आवास के लाभ से बंचित है लेकिन आवास पाने योग्य है वैसे लाभुक को आवास प्लस में 2 दिन के अंदर जोड़ने का निदेश दिया, साथ ही जिसका आवास प्लस में एंट्री हो गया है उसको जियो टेक करने का निदेष सभी स्वयं को दिया। जियो टेक करने लिए 20 रुपया प्रति लाभुक के दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने पंचायत सचिव मोडभंगा को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुऐ स्पस्टीकरण पूछा है। उन्होंने शौचालय की भी पंचायत वॉर समिकक्षा किया। जिस पंचायत से सबसे कम न्ब् आया है, उस पंचायत सचिव को 3 दिन के अंदर कम से कम 80 प्रतिषत न्ब् जमा करने का निदेश दिया है। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को 30 दिन के अंदर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने से संबंधित फॉर्म जमा करने का निदेश दिया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव एवं प्रखंड स्तरीय प्रवेक्षक उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment