Monday, 22 October 2018

दिनांक- 21 अक्टूबर 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 910

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा,दशहरा के आयोजन के लिए सभी पूजा समितियों, जनप्रतिनिधि,शहर के गणमान्य लोग ,सभी पदाधिकारी एवं यहां की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी  जिले के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ त्यौहार को मनाया । इसके लिए  मैं  जिला प्रशासन की ओर से  सभी का आभार  व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर जिला प्रशासन सतर्कता के साथ जनता के साथ रही।जिले के सभी अधिकारियों ने अपने अपने कर्तव्य स्थलों में पूरी तत्परता से अपने कर्त्वय का निर्वहण किया । उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही कोई भी आयोजन पूरी तरह से सफल हो सकता है । मैं जिलावासियों के साथ तमाम उन लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पूजा के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

No comments:

Post a Comment