Thursday, 25 October 2018

दुमका 25 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 944
शिकारीपाड़ा प्रखंड के ग्राम पंचायत बरमसिया पहुँचकर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती ने शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने स्थानीय मुखिया, जलसहिया को निर्माणाधीन शौचालय को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने लाभुकों से कहा कि खुद भी श्रमदान कर जल्द से जल्द अपने शौचलय का निर्माण पूर्ण करें लेकिन गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न हो इसका ध्यान रखें। सरकार शौचलय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दे रही है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग भी करें। खुले में शौच न जाये। अपने आसपास के लोगों को भी शौचालय के उपयोग करने हेतु जागरूक करें।



No comments:

Post a Comment