Thursday, 25 October 2018

दुमका 25 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 939
जिला साफ्ट टेनिस संघ दुमका के तत्वावधान में जिला प्रशासन तथा जिला खेलकूद संघ दुमका के सहयोग से दुमका के नेशनल स्कूल मैदान में गुरुवार से साफ्ट टेनिस का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आरंभ हुआ। दो दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के अन्तर्गत 19 वर्ष तक के बालक और बालिकाओं को राँची से आनेवाले दक्ष प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण सत्र में नेशनल उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, गर्ल्स स्कूल, संत तरेसा,करहरबिल उच्च विद्यालय, सरायदाहा उ.वि., सिदो कान्हु उ.वि., ग्रीन माउंट ऐकेडेमी, आश्रम उ.वि., कस्तूरबा गांधी विद्यालय काठीकुंड एवं दुमका के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने अपना निबन्धन करवाया है। 27 अक्तूबर से साफ्ट टेनिस की प्रतियोगिता आरंभ हो जायेगी। इसके अन्तर्गत सबजूनियर तथा जूनियर वर्ग क्रमशः 15 तथा 19 वर्ष से कम आयु के बालक और बालिकाओं के लिए एकल, युगल तथा मिश्रित युगल मैच आयोजित किये जायेंगे।
      इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी डा.सुदेश कुमार, जिला स्कूल के प्राचार्य अजय गुप्ता, नेशनल स्कूल के प्राचार्य सुभाष चंद्र सिंह,करहरबिल उच्च विद्यालय के प्राचार्य शिशिर कुमार घोष, जिला परिषद सदस्य चिंता देवी, दुधानी पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हाँसदा, सिदो कान्हु विद्यालय के निदेशक प्रदीप्तो मुखर्जी, डिनोवो स्कूल के निदेशक राजीव मिश्रा आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर विधिवत् प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया।
       इस अवसर पर जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चैबे, जिला साफ्ट टेनिस संघ की सचिव वंदना श्रीवास्तव, जिला खेलकूद संघ के मदन कुमार, लायंस मनोज कुमार घोष एवं रमण कुमार वर्मा, समाजसेविका प्रिया रक्षित एवं नीतू झा, संदीप कुमार जय, शिक्षक जयप्रकाश चैधरी, संगीत ठाकुर, विनोद कुमार, विवेकानंद ठाकुर, कन्हैयालाल दुबे, राजीव कुमार मिश्रा, आरती देवी, आसिया हसन, आनंद प्रकाश अखौरी, अंशु आनंद सहित विभिन्न विद्यालयों से आये बड़ी संख्या में छात्र छात्राये उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment