दुमका 30 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 979
प्रखण्ड 20सुत्री कार्यान्वयन समिति मसलिया की बैठक सुभाष दास की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख मसलिया, जिला 20 सुत्री कार्यान्वयन समिति दुमका के उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, सदस्य गौरी यादव, अन्य सदस्यगण, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी मसलिया तथा प्रखण्ड स्तरीय विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे त्र। इस दौरान प्रखण्ड स्तर पर क्रियान्वित सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। तत्पषचात उपस्थित सभी लोगों से योजना से संबंधित प्रस्ताव लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इसे सुनिश्चित करना आवश्यक है। जब तक सरकार की योजनाओं का लाभ योग्य लाभकों को नहीं मिलेगा तब तक सरकार की योजना सही मायने में सफल नहीं होगा। उपस्थित 20 सूत्री सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवस योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों में सरकार के प्रति एक उम्मीद और विश्वास बना है लेकिन अभी भी कई ऐसे योग्य लाभुक हैं जिन्हें अब तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे लोगों को चिन्हित करें तथा उन्हें योजनाओं का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करना आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment