Wednesday 24 October 2018

दुमका 24 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 932
प्रसाद योजना के तहत बासुकिनाथ मंदिर का होगा विकास...

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक...

प्रसाद योजना फेज प्प् के तहत बासुकिनाथ मंदिर का विकास कार्य किया जाएगा। लगभग 30 से 40 करोड़ की राशि से मंदिर क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिससे बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा दी जा सकेगी। समाहरणालय सभागार में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रसाद योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद, बासुकिनाथ नगर पंचायत के अध्यक्ष पुनम कुमारी, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष, आईडेक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अरुणाचलम, आईडेक के मैनेजर तथा जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने कहा कि बासुकिनाथ धाम देश के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान रखता है। प्रत्येक वर्ष सावन तथा भादो के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की पूजा करने के लिए यहां आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इन 2 माह में कई प्रकार की व्यवस्थाएँ  की जाती है।  उन्होंने कहा कि प्रसाद योजना से बासुकिनाथ धाम में कई प्रकार की स्थाई व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही इस योजना के माध्यम से मंदिर तथा मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन बाबा पर श्रद्धालु जलार्पण करते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए 25 हजार लीटर का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा तथा छोटे-छोटे सोकपीट बनाए जाएंगे। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी कार्य किया जाएगा। बैठक के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के माध्यम से बिजली उत्पादन पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कार्य किए जाएंगे। नंदी चैक से मंदिर तक संस्कार मंडप से शिवगंगा के चारों ओर, फॉरेस्ट आईबी से पूरे मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इन सभी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंग। ई रिक्शा भी बासुकिनाथ में मौजूद रहेगा ताकि श्रद्धालु आसानी से मंदिर तक ई रिक्शा के माध्यम से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि देवघर से बासुकीनाथ तक छोटे-छोटे बस चलाए जाएंगे। मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। नए भवनों में अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान शिवगंगा के पानी के ट्रीटमेंट पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के उपरांत शिवगंगा को पूरी तरह से खाली कराकर उसकी व्यापक साफ सफाई की जाएगी तथा गहरीकरण भी किया जाएगा। शिवगंगा को भव्य और सुंदर बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ आस्था की डुबकी लगाकर बाबा की पूजा अर्चना कर सकें। शिवगंगा के आसपास श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम तथा अमानत गृह का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बासुकिनाथ धाम में भव्य तोरण द्वार का निर्माण किया जाएगा। 1000 की क्षमता वाला एमपी थियेटर का भी निर्माण किया जाएगा। महत्वपूर्ण स्थलों पर हाई मास्क लाइट लगाए जाएंगे। बैठक में बासुकीनाथ धाम में थीम पार्क के निर्माण पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि जगह चिन्हित कर बासुकिनाथ धाम में थीम पार्क का निर्माण किया जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जगह-जगह पर वॉटर एटीएम, एटीएम, टूरिस्ट इनफॉरमेशन किओस्क, शौचालय स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भी मंदिर तथा मंदिर क्षेत्र के सौदर्यीकरण पर अपनी-अपनी राय दी। 




No comments:

Post a Comment