Wednesday, 31 October 2018

दुमका 31 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 997
मुख्य सचिव झारखंड द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने दिनांक 29 अक्टूबर 2018 से 3 नवंबर 2018 तक निगरानी जागरूकता सप्ताह 2018 मनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को संबंधित विषयक शपथ लेने, कार्यालयों में तरह-तरह के आयोजन यथा प्रश्न उत्तर, वाद विवाद प्रतियोगिता, कार्यशाला आदि आयोजित करने का निर्देश दिया है। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण हेतु पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि वितरण किया जाए इसे सुनिश्चित करने को कहा है। मुकेश कुमार ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया है कि दिनांक 2 नवंबर 2018 को अपने-अपने कार्यालयों में निगरानी जागरूकता सप्ताह को केंद्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने निगरानी जागरूकता सप्ताह 2018 को सफलता पूर्वक मनाने के लिए और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया है।

No comments:

Post a Comment