दुमका 28 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 966
बीएसएम एंड टीसी ,सेंट्रल सिल्क बोर्ड, काठीकुंड के द्वारा क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 22 अक्टूबर से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में साइंटिस्ट डॉ ए यू खान के द्वारा प्रशिक्षण पा रहे 20 तसर किसानों को संथाल परगना उद्योग विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहां की तसर कल्चर अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्हें नए तकनीक को अपनाने का सुझाव दिया ।उन्होंने कहा कि नए तकनीक अपनाकर तसर किसान ना केवल इस क्षेत्र में तसर के विकास में योगदान देंगे बल्कि अपने जीवन स्तर में भी सुधार ला सकेंगे ।इस अवसर पर सहायक निदेशक (रेशम) सुधीर कुमार ने कहां की सरकार तसर किसानों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी ।सरकार इस क्षेत्र में तसर से संबंधित किसानों तथा तसर कल्चर के विकास के लिए कृत संकल्पित है ।प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रशिक्षण पा रहे किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया।
No comments:
Post a Comment