Friday, 26 October 2018

दुमका 26 अक्टूबर 2018.
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 948
आउटडोर स्टेडियम दुमका में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता 2018 (जिला स्तरीय प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इस फुटबाॅल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार है:- 
काठीकुण्ड ने षिकारीपाड़ा को 3-0 से पराजित कर खेल के दूसरे चरण में प्रवेष किया।
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता 2018 (जिला स्तरीय प्रतियोगिता) 27 अक्टूबर को समापन समारोह के अवसर पर 6 प्रखंड के खिलाड़ी आमने-समाने होगें। सरैयाहाट प्रखंड टै  रामगढ़ प्रखंड, जामा प्रखंड टै जरमुंडी प्रखंड, गोपीकान्दर प्रखंड टै मसलिया प्रखंड के बीच फुटबाॅल मैच खेला जायेगा। वहीं कल महिला वर्ग में मसलिया, दुमका एवं काठीकुण्ड की टीम आमने-समाने होंगी। 
कल इस प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसमें झारखंड सरकार की समाज कल्याण मंत्री माननीया डाँ लुईस मरांडी के कर कमलों द्वारा पारितोषिक वितरण किया जाएगा। 




No comments:

Post a Comment