Sunday 28 October 2018

दुमका 28 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 967
 
नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन योजना अंतर्गत वर्ष 2016 -17 में ढैंगीमोड लाभुक समिति द्वारा लगाए गए आम बागान एवं काजू बागान का निरीक्षण परियोजना निदेशक आत्मा सह उपायुक्त प्रतिनिधि डॉक्टर दिवेश कुमार सिंह ने जिला उद्यान पदाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी के साथ किया ।आम बगीचा में लगे लगभग 3300 पौध जो 30 से 33 हेक्टेयर में लगा हुआ है, की स्थिति सामान्य से अच्छा पाया गया। मात्र 50 से 60 पौध ही पुनः गैप फिलिंग के रूप में लाभुकों द्वारा लगाया गया है। जबकि काजू बागान 16 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में लाभुकों द्वारा 2900 पौध को लगाया गया था जिसमें लगभग 600 पौध दीमक के प्रकोप के कारण मर गए जिसे लाभुकों द्वारा पुनः गैप फिलिंग करा दिया गया ।लाभुक समिति के कृषकों को पौध संरक्षण हेतु रासायनिक उपचार के लिए क्लोरपीरिफॉस का 1 मिलीलीटर और बारिसतिन का 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर पौध के जड़  में देने का सुझाव दिया गया।




No comments:

Post a Comment