Friday, 26 October 2018

दुमका 26 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 952
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेष के आलोक में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत $2 उच्च विद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कैम्पस एम्बेसेडर नियुक्त किया जाना है। प्राप्त निदेष के आलोक में उप निर्वाचन पदाधिकारी दुमका ने दुमका जिला के गोपीकान्दर एवं सरैयाहाट प्रखंड को छोड़कर सभी शेष प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले $2 उच्च विद्यालय/महाविद्यालय में दो छात्र/छात्राओं को (एडुकेषन की स्थिति में 01 छात्र एवं 01 छात्रा) को कैम्पस एम्बेसेडर नियुक्त करते हुए उक्त $2 उच्च विद्यालय/महाविद्यालय में विषेष षिविर का आयोजन 30 अक्टूबर से पूर्व करने का निदेष सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। ताकि $2 उच्च विद्यालय/महाविद्यालय युवा छात्र-छात्राओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment