Thursday 18 October 2018

दुमका 18 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 902
बिजली, पेयजल एवं साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था रहे ...

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने पूजा के दौरान निर्बाध बिजली, पेयजल एवं साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था करने का निदेश सभी संबंधित अधिकारी को दिया है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरन आपात स्थिति पर ही बिजली की कटौती की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें साथ ही मेला क्षेत्र में साफ सफाई का स्तर ऊंचा रहे इसे सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक बेहतर माहौल श्रद्धालुओं को देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कम से कम गंदगी मेला क्षेत्र में फैलाएं। डस्टबिन का उपयोग करें। दुमका को साफ एवं स्वच्छ रखने में आपका योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही दुमका को दमकता दुमका बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण में अपना योगदान दें। जगह जगह पर जिला प्रशासन द्वारा आपके सहूलियत के लिए ही बैरिकेडिंग की गई है ताकि पंडाल तक पहुंचने में आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो। असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक इस पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें। 

No comments:

Post a Comment