दुमका 25 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 943
रामगढ़ प्रखंड के विकास भवन में वरीय पदाधिकारी संतोष कुमार चैधरी की अध्यक्षता में 7 पंचायत क्रमशः भतुड़िया ,पहाड़पुर, सुसनिया, कोआम सिलठा, बरमसिया अमलापहाड़ी के मुखिया, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवम अन्य संबंधित लोगों के साथ शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने हेतु समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान उन्होंने सभी मुखिया, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से लक्ष्य के अनुसार शौचालय निर्माण न होने के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी अधूरे कार्य हर हाल में 30 अक्टूबर 2018 तक पूर्ण कराकर यूसी अविलंब जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला को ओडीएफ करने के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गयी है, उक्त समय सीमा तक हमें हर हाल में अपने जिले को ओडीएफ घोषित करना है। अपने स्तर से समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें उसके बाद भी अगर समस्या का निष्पादन नहीं हो रहा हो तो इसकी सूचना दें। किसी कीमत पर शौचालय निर्माण न रुके इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य मे गति लाने की जरूरत है। उन्होंने लाभकों से कहा कि शौचालय हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। भतुडिया के मुखिया ने बताया कि जलसहिया मालती देवी कार्य मे कोई रुचि नही ले रही हैं। वरीय पदाधिकारी ने निदेश दिया कि अगर उक्त जलसहिया कार्य मे सुधार नहीं लेती हैं तो उसे पद मुक्त कर दिया जाए तथा दूसरे जलसहिया से कार्य कराना सुनिश्चित करे। अंचल अधिकारी रामा रविदास ने सभी मुखिया को निदेश दिया कि वैसे पंचायत प्रभारी जो कार्य मे सहयोग नहीं करते हैं उनका लिखित शिकायत प्रखंड कार्यालय में दें।
उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साईमन मराण्डी तथा संबंधित पंचायत के जल सलिया, मुखिया, सहायिका आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment