Monday, 29 October 2018

दुमका 29 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 972

कृषि कल्याण अभियान-2 के अंतर्गत चयनित 25 गांवों में से दिनांक 29 अक्टूबर को षिकारीपाड़ा प्रखंड के पलमा एवं रामगढ़ प्रखंड के जियापानी गांव में आत्मा द्वारा कृषक गोष्ठी सह बीज वितरण कार्यक्रम का आायोजन किया गया।
भारत सरकार द्वारा नामित जिला कार्यक्रम प्रभारी डाॅ अभिजीत हलधर, प्रधान वैज्ञानिक अटारी कोलकाता ने षिकारीपाड़ा प्रखंड के पलमा गांव में चल रहे षिविर में पहँुचकर उपस्थित कृषकों को अकांक्षी गांवों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। डाॅ हलधर ने गांव के कृषकों को सरसों बीज का मिनीकीट (च्ड-30) का वितरण किया। सभी अकांक्षी गांवों में मिनीकीट बीज का वितरण किया जा रहा है। डाॅ दिवेष कुमार सिंह परियोजना निदेषक, आत्मा ने उपस्थित कृषकों को फसल बीमा, कृषि क्रेडिट ऋण, मृदा स्वास्थ कार्ड इत्यादि के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रधान-सह- वरीय वैज्ञानिक के वी के ने आधुनिक खेती की जानकारी विस्तापूर्वक दी। वैज्ञानिक उद्यान किरण मेरी ने उपस्थित कृषकों को किचन गार्डेन के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकि प्रबंधक, सहायक तकनीकि प्रबंधक आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment