Tuesday, 30 October 2018

दुमका 30 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 984
प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमंुडी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास, भीम राव अम्बेडकर आवास से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के स्थगित 9 पंचायतों के आवास योजना को री सर्वे कराना का निदेष दिया। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निदेष दिया कि 31 अक्टूबर तक री सर्वे कर लक्ष्य के अनुरुप कार्यालय को समर्पित करें ताकि आवास में शतप्रतिषत लाभुकों का पंजीकरण किया जा सके। साथ ही उन्होंने निदेष दिया कि री सर्वे एवं शेष लाभुकों का जीयो टैग अविलम्ब कर ले तथा आधार कार्ड, जाॅबकार्ड, बैंक खाता एवं सहमति पत्र की छाया प्रति जमा करे। उन्होंने भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत लाभुकों का शतप्रतिषत पंजीकरण कराने का निदेष दिया। उन्होंने 31 अक्टूबर तक प्रतिवेदन एवं अभिलेख प्रखंड कार्यालय को समर्पित करने का निदेष दिया। 
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकरी मनरेगा, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक एवं पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment