Wednesday, 24 October 2018

दुमका 24 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 934
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रसाद योजना के तहत बासुकीनाथ धाम के विकास हेतु आयोजित बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सरकारी जमीन की नाप कराकर अतिक्रमण को हटाने का कार्य करें। बासुकीनाथ नगर पंचायत एवं आसपास के क्षेत्र में नापी कराकर 15 दिनों के भीतर सभी गोचर जमीन की वस्तु स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करें। अवैध रूप से सरकारी जमीन कब्जा करने वाले लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि तारा मंदिर परिसर में किसी प्रकार का भी अतिक्रमण ना हो, इसे सुनिश्चित करें। अगर कोई अतिक्रमण करता पाया जाए तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें।

No comments:

Post a Comment